पटना:प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और अडानी मामले पर सेबी चेयरमैन की भूमिका पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर आज कांग्रेस ने पटना में प्रदर्शन किया. बिहार कांग्रेसअध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में बापू की मूर्ति से ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सेबी अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग की.
ईडी-सेबी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी 2023 से 20 हजार करोड़ जो सेल के माध्यम से अडानी की कंपनी में गया, उसकी जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया कि इसके रेगुलेटरी बॉडी चीफ सेबी के चेयरमैन हैं, वह भी इसमें शामिल हैं. उनका भी पैसा इसमें गया है. जिस तरह से शेयर की प्राइस में बदलाव हुए, उससे देश के करोड़ों लोगों का पैसा बर्बाद हुआ है.
सेबी के चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए:अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग चाहते हैं. ईडी इस मामले की भी जांच करे. उन्होंने कहा कि जांच होने तक सेबी चेयरमैन को पद से हटाया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो सरकार नैतिकता की बात करती थी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद उनके काले कारनामे सामने आ गए हैं.
ईडी पर क्या बोले अखिलेश सिंह?:प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ईडी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ही कार्रवाई करती है, जो कि गलत है. हम उससे मांग करते हैं कि सेबी चेयरमैन के खिलाफ भी एक्शल लें ताकि देश की संपत्ति को बचाया जा सके.