उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा में कम नंबर आने पर लापता इंजीनियरिंग छात्रा PGI इलाके में मिली, बोली- पापा को पता चलता तो डांटते - BTECH GIRL STUDENT MISSING CASE

शनिवार को लखनऊ के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल से लापता हो गई थी छात्रा, तलाश में जुटी थी पुलिस.

पुलिस ने छात्रा को किया बरामद.
पुलिस ने छात्रा को किया बरामद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:38 AM IST

लखनऊ :मोहनलालगंज इलाके से बीटेक की छात्रा अचानक लापता हो गई थी. वह हॉस्टल में रह रही थी. परीक्षा में कम अंक आने पर वह परेशान चल रही थी. हॉस्टल में वह अपना मोबाइल फोन और एक नोट छोड़कर चली गई थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने छात्रा को पीजीआई इलाके से बरामद कर लिया. छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार छात्रा एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहीं है. वह तृतीय वर्ष की छात्रा है. वह मूल रूप से बिहार के चंपारण की रहने वाली है. वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है. परीक्षा में उसके कम अंक आए थे. इसे लेकर वह टेंशन में थी. शनिवार को हॉस्टल से वह मोहनलाल गंज इलाके के लिए निकली थी. वहां पहुंचकर वह लापता हो गई थी.

परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. हॉस्टल में छात्रा का फोन पड़ा था. एक नोट भी मिला. काफी खोजबीन के बाद जब छात्रा का पता नहीं चला तो पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई. एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार की तलाश में कई टीमें लगाई गईं थीं. 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए.

छात्रा को रविवार को पीजीआई इलाके से बरामद कर लिया गया. पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि परीक्षा में कम अंक आने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसे डर था कि उसके पिता हॉस्टल में आकर उसे डांटेंगे, डर के कारण वह हॉस्टल छोड़कर चली गई थी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ से इंजीनियरिंग की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details