गयाःबेलागंज उपचुनाव रिजल्ट को लेकर मतगणना जारी है. प्रत्याशी भी गिनती पर नजर बनाए हुए हैं. राजद प्रत्याशी ने एक ओर जहां जीत का दावा किया है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें आशंका है कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के पक्ष में उनके खिलाफ जिला प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी कर सकता है.
प्रशासन पर गंभीर आरोपः उन्होंने वोटिंग के दौरान हुई घटना को याद किया. कहा कि हमने तो सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है. मतदान के दिन प्रशासन के द्वारा हमारे दर्जनों कार्यकर्ताओं को पकड़ कर थाना में बंद किया गया था, मतदान को डिस्टर्ब किया था. परमिशन देने में कोताही की गई. इसलिए आशंका है कि उनके खिलाफ गड़बड़ी की जा सकती है.
"बेलागंज क्षेत्र में कांटे की टक्कर थी या क्या था?, यह 2 से 3 घंटे में सारी बातें सामने आ जाएगी. अपनी जीत को लेकर अस्वस्थ हैं. जनता पर भरोसा है. पिछले 30 वर्षों से पिता को जनता ने आशीर्वाद दिया है. मुझे भी मायूसी हाथ नहीं लगेगी. आशंका है कि मतगणना में जिला प्रशासन सरकार के प्रत्याशी पक्ष में हमारे खिलाफ गड़बड़ी कर सकता है."-विश्वनाथ कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी, बेलागंज