पटना: निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को 'स्कूल बस्ता' यानी कि 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में पार्टी के सभी उम्मीदवार स्कूल बैग चिन्ह पर जनता से वोट मांगेंगे. जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के द्वारा स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित करने को लेकर जन सुराज परिवार को उन्होंने बधाई दी.
स्कूल बैग पर मुहर लगाने की अपीलः संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी विधानसभा क्षेत्र से किरण देवी, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अमजद तथा इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) से जितेन्द्र पासवान जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग आवंटित किया गया है. उन्होंने जन सुराज पार्टी के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग पर बटन दबाकर जन सुराज के सभी चारों उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है.