बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट दो दिन में किसी भी वक्त, यहां जानें कैसे देखें नतीजे? - Bihar Board Matric Results 2024

बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट दो दिनों के भीतर कभी भी जारी हो सकता है. टॉपर्स वेरिफिकेशन अपने अंतिम चरण में है. इसके बाद बोर्ड सफल छात्रों के रिजल्ट को जारी करेगा. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 11:00 AM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले दो दिनों में कभी भी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी करते समय स्पष्ट कर दिया था कि 31 मार्च तक हर हाल में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी हो जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के रिजल्ट्स को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गुरुवार को कंप्लीट कर ली है.

जल्द जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट : टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी आखिरी चरण में है. समिति के आधिकारिक सूत्रों की माने तो 30 मार्च अथवा 31 मार्च को कभी भी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या थी. छात्रों की संख्या 822587 थी वहीं छात्राओं की संख्या 872194 थी.

यहां देखें रिजल्ट: परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. रिजल्ट देखने के लिए छात्र समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. वेबसाइट पर जाने पर मैट्रिक रिजल्ट 2024 का ऑप्शन आएगा. इसके बाद रोल कोड रोल नंबर डालने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा. रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर विद्यार्थी इसे सेव कर सकते हैं.

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार: गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी सफल हुए थे और टॉप फाइव में 21 विद्यार्थी शामिल थे. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹100000, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रुपया एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50000 एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है. इसके अलावा टॉप टेन में जगह बनाने वाले को भी किंडल इबुक रीडर पुरस्कार दिया जाता है. पिछले वर्ष टॉप 10 में 90 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details