बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का NCL, EWS सर्टिफिकेट मानना होगा'

राबड़ी देवी ने सत्र के अंतिम दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, आरजेडी पार्षदों ने सिपाही भर्ती और रोजगार के मुद्दे को लेकर हंगामा किया.

BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 12:23 PM IST

पटना:बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. आज भी बिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने रोजगार के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी विपक्षी सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में पोस्टर लेकर राबड़ी देवी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विपक्ष का रोजगार के मुद्दे पर हंगामा: विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया गया है. यही कारण है कि ओबीसी कैटेगरी के कई अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार को सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण का पालन करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बिहार भर में विपक्ष प्रदर्शन करेगी.

विपक्ष का आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा (ETV Bharat)

राबड़ी देवी का नीतीश पर हमला:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया था, अभी तक पूरा नहीं कर पाये हैं. रोजगार देने के मामले में नीतीश सरकार फिसड्डी साबित हो रही है और यही मांग को लेकर हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं.

"सिपाही भर्ती परीक्षा में भी आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. कई विभागों में रिक्तियां हैं, लेकिन अभी तक उसके लिए आवेदन तक नहीं निकल गया है. सरकार की आंख खोलने के लिए ही आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

सिपाही भर्ती को लेकर राबड़ी देवी की मांग (ETV Bharat)

आरजेडी ने की जवाब की मांग: वहीं राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण के नियम की अवहेलना हो रही है. सरकार इस पर जल्द से जल्द फैसला लें.कुल मिलाकर देखें तो बिहार विधान परिषद में आज सत्र का अंतिम दिन है और अंतिम दिन भी विपक्षी सदस्यों ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम किया है और सरकार से ही सदन के अंदर जवाब मांगा है.

राबड़ी देवी सहित आरजेडी के पार्षदों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

"सरकार जल्द निर्णय करें ताकि आरक्षण का जो नियम है वह शपथ उसे भर्ती परीक्षा में लागू किया जा सके. सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का NCL, EWS सर्टिफिकेट मानना होगा."- अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद राजद

ये भी पढ़ें

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

'RJD के बागी विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?' सदन में सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details