पटना:बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. आज भी बिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने रोजगार के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी विपक्षी सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में पोस्टर लेकर राबड़ी देवी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विपक्ष का रोजगार के मुद्दे पर हंगामा: विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया गया है. यही कारण है कि ओबीसी कैटेगरी के कई अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार को सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण का पालन करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बिहार भर में विपक्ष प्रदर्शन करेगी.
राबड़ी देवी का नीतीश पर हमला:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया था, अभी तक पूरा नहीं कर पाये हैं. रोजगार देने के मामले में नीतीश सरकार फिसड्डी साबित हो रही है और यही मांग को लेकर हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं.
"सिपाही भर्ती परीक्षा में भी आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. कई विभागों में रिक्तियां हैं, लेकिन अभी तक उसके लिए आवेदन तक नहीं निकल गया है. सरकार की आंख खोलने के लिए ही आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद