पटनाः बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया. नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य और स्मार्ट मीटर मुख्य मुद्दा रहा. गुरुवार को विपक्ष ने नौकरी रोजगार के मुद्दा को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विपक्षी विधायकों ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग की.
सदन के बाहर हंगामाः विपक्ष के तमाम नेता हाथ में पोस्ट लिए सदन के बाहर विरोध जता रहे थे. विधायकों ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन हटाने, सभी छात्रों को समान अवसर देने, सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान एनसीएल और ईडब्लूएस सर्टिफिकेट स्वीकार करने सहित तमाम मुद्दा को उठाया. इस दौरान विपक्षों ने तेजस्वी यादव के कार्यों को भी गिनाया. कहा कि 'नौकरी का मतलब तेजस्वी'
"बीपीएससी की परीक्षा में जो धांधली हो रहा है, उसके खिलाफ तमाम विपक्ष सदस्य विरोध जता रहे हैं. परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट हो जा रहा है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है. पारदर्शी तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जाए."-रामवृक्ष सदा, राजद विधायक
क्या है मामला? बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा में परसेंटाइल और नार्मलाइजेशन लागू करने जा रही है. इसी को लेकर विपक्ष विरोध जता रहा है. बीपीएससी के इस नियम का छात्र नेता भी विरोध कर रहे हैं. विपक्ष और छात्र नेताओं का कहना है कि किसी भी सूरत में परसेंटाइल और नार्मलाइजेशन स्वीकार नहीं है.