बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में माफियाराज, गुंडाराज और जंगलराज', राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल - Rabri Devi - RABRI DEVI

राबड़ी देवी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए विधान परिषद पहुंचीं राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में माफिया राज है. बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है.

राबड़ी देवी
राबड़ी देवी (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 12:45 PM IST

राबड़ी देवी का नीतीश सरकार पर हमला (Video Credit: ETV Bharat)

पटना:सोमवार से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्रशुरू हो गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेर रहा है, उनमें सबसे बड़ा मुद्दा अपराध है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने भी बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है.

बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर बरसीं राबड़ी: सत्र में शामिल होने से पहले ही राबड़ी देवी ने साफ संकेत दे दिए कि आपराधिक घटनाओं पर एनडीए सरकार को जवाब देना ही होगा. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है. बिहार में माफियाओं का कब्जा है, जो जनता के लिए ठीक नहीं है.

"बिहार में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है. प्रदेश में माफियाओं का राज है. बिहार में गुंडाराज और जंगलराज है."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा:उन्होंने आगे कहा कि आज सत्र का पहला दिन है. हाउस में अपराध पर आगे बोंलेंगे. जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तो राज्य के बढ़ते अपराध पर हमलोग सरकार से सदन में जवाब मांगेगे. आपको बता दे कि आज विधानसभा के भी विपक्ष ने बढ़ते अपराध को लेकर जमकर हंगामा किया है और कार्य स्थगन लाया गया है.

अवधेश नारायण सिंह का समर्थन:राबड़ी देवी न कहा कि बिहार विधानपरिषद के सभापति के लिए हमलोगों ने अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया है. विधानपरिषद में नेता विरोधी दल व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा शुरू से ही हमलोग अवधेश नारायण जी का समर्थन करते रहे हैं. ये सदन को ठीक से चलाएंगे.

दिल्ली रवाना होने से पहले लालू ने भी किया हमला:लालू यादव सोमवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपराध को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर बुलेटिन जारी कर और सवालों की लंबी झड़ी लगाकर हमलावर है. शनिवार को बिहार के बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च भी निकाला था.

ये भी पढ़ें-

'बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार का..' दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला - Lalu Prasad Yadav

Last Updated : Jul 22, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details