बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी, 2025 में दिखेगा असर', उपचुनाव को लेकर महेश्वर हजारी का दावा

बिहार उपचुनाव को लेकर महेश्वर हजारी ने बड़ा दावा किया है. कहा कि चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी. 2025 में इसका असर दिखेगा.

बिहार सरकार मंत्री महेश्वर हजारी
बिहार सरकार मंत्री महेश्वर हजारी (EtETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 11:25 AM IST

पटनाःबिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर प्रचार भी जोर-जोर से चल रहा है. नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिए हैं. चार सीटों में से बेलागंज विधानसभा में जदयू चुनाव लड़ रहा है. चुनाव प्रचार कर लौटे बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी का दावा है कि इस बार बेलागंज में जदयू का खाता खुलेगा. चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर अगले साल 2025 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.

"इस बार बेलागंज में भी हम लोगों का खाता खुलेगा और भारी मतों के अंतर से इस बार चुनाव हम लोग जीतेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार चारों सीट हम लोग जीत रहे हैं."-महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार

बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी से बातचीत (ETV Bharat)

'लोगों के लिए काम करते हैं सीएम':महेश्वर हजारी ने बातचीत में कहा कि बेलागंज में हमने गांव-गांव घूम कर प्रचार किया है. गांव के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के 2005 में आने के बाद से ही सड़क बिजली-पानी की व्यवस्था हुई है. इससे पहले कोई व्यवस्था नहीं थी. महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को अपना परिवार समझते हैं.

'बेलागंड के लोग नीतीश कुमार के साथ': नीतीश कुमार अपने परिवार और स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिए काम करते हैं. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो विकास की छाप छोड़ी है, उसका असर लोगों पर दिख रहा है. सभी जाति धर्म का वोट नीतीश कुमार के साथ है.

हिंदू स्वाभिमान यात्रा का असर? गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर खास वर्ग में नाराजगी है? इस पर महेश्वर हजारी का कहना है कि गिरिराज सिंह अपनी पार्टी के नीति सिद्धांत के तहत काम करते हैं. बिहार में तो हर कोई यात्रा निकाल रहा है और कार्यक्रम कर रहा है. किसी को रोक नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का कोई असर वोट पर नहीं पड़ेगा

इस चुनाव का असर 2025 में पड़ेगा?: क्या बिहार विधानसभा उपचुनाव का असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा? इस पर महेश्वर हजारी का कहना है कि निश्चित रूप से इसका असर पड़ेगा. क्योंकि एनडीए का केवल इमामगंज सीटिंग सीट है. तीन सीट महागठबंधन का है. ऐसे में यदि चारों सीट हम लोग जीत जाते हैं तो इसका असर अगले साल चुनाव पर पड़ने वाला है.

वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनीः महेश्वर हजारी ने कहा कि जदयू की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई गई है. लेकिन उसमें कई वरिष्ठ नेताओं को बाहर रखा गया है जिसमें आप भी हैं तो क्या दूसरा काम आप लोगों को दिया जाएगा. इस पर महेश्वर हजारी ने कहा कि नहीं आज परिपत्र फिर से निकलेगा. जो लोग छूट गए हैं उनको भी कमेटी में जगह दी जाएगी. जिला अधिक है और इतने कम समय में सब जगह कार्यक्रम संभव नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details