पटनाःबिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर प्रचार भी जोर-जोर से चल रहा है. नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिए हैं. चार सीटों में से बेलागंज विधानसभा में जदयू चुनाव लड़ रहा है. चुनाव प्रचार कर लौटे बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी का दावा है कि इस बार बेलागंज में जदयू का खाता खुलेगा. चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर अगले साल 2025 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
"इस बार बेलागंज में भी हम लोगों का खाता खुलेगा और भारी मतों के अंतर से इस बार चुनाव हम लोग जीतेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार चारों सीट हम लोग जीत रहे हैं."-महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार
'लोगों के लिए काम करते हैं सीएम':महेश्वर हजारी ने बातचीत में कहा कि बेलागंज में हमने गांव-गांव घूम कर प्रचार किया है. गांव के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के 2005 में आने के बाद से ही सड़क बिजली-पानी की व्यवस्था हुई है. इससे पहले कोई व्यवस्था नहीं थी. महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को अपना परिवार समझते हैं.
'बेलागंड के लोग नीतीश कुमार के साथ': नीतीश कुमार अपने परिवार और स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिए काम करते हैं. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो विकास की छाप छोड़ी है, उसका असर लोगों पर दिख रहा है. सभी जाति धर्म का वोट नीतीश कुमार के साथ है.