कैमूर: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए प्रचार किया और बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिंह पर तंज कसा और लोगों को कोरोनाकाल की याद दिलाई.
बीजेपी प्रत्याशी पर पीके का हमला: प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे भाई वोट नहीं मांगेगे हम जगाने समझाने आए हैं. पांच साल जनता रोयी है. आपसे बिहार की सरकार ने घूस लिया है. अधिकारियों ने परेशान किया है. कोरोना में आपके बच्चे पैदल चलकर आए, नीतीश कुमार अपने बंगले से बाहर नहीं निकले. आज भाजपा नेता वोट मांगते हैं. हम होते तो उस आदमी को गांव में घुसने नहीं देते. भाजपा अगर लिखकर दे कि आप वोट दीजिए हम नीतीश के साथ नहीं हैं, तब वोट दीजिए. भाजपा प्रत्याशी से पूछिए जीतने के बाद किसका साथ दोगे.
'बीजेपी देगी नीतीश का साथ': प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे तो याद रखिएगा कि जीतने के बाद वे आप लोगों का साथ नहीं देंगे. सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे.वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी पीके ने हमला किया.
"पलटू कुमार ने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया. बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे लेकिन आपके मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी