बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हम तो गांव में घुसने नहीं देते', बोले प्रशांत किशोर- 'नीतीश अपने बंगले से बाहर नहीं निकले'

प्रशांत किशोर ने रामगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी को लेकर हमला किया है और कहा कि मैं तो उसे गांव में घुसने नहीं देता.

BIHAR ASSEMBLY BY ELECTION 2024
जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2024, 4:21 PM IST

कैमूर: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए प्रचार किया और बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिंह पर तंज कसा और लोगों को कोरोनाकाल की याद दिलाई.

बीजेपी प्रत्याशी पर पीके का हमला: प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे भाई वोट नहीं मांगेगे हम जगाने समझाने आए हैं. पांच साल जनता रोयी है. आपसे बिहार की सरकार ने घूस लिया है. अधिकारियों ने परेशान किया है. कोरोना में आपके बच्चे पैदल चलकर आए, नीतीश कुमार अपने बंगले से बाहर नहीं निकले. आज भाजपा नेता वोट मांगते हैं. हम होते तो उस आदमी को गांव में घुसने नहीं देते. भाजपा अगर लिखकर दे कि आप वोट दीजिए हम नीतीश के साथ नहीं हैं, तब वोट दीजिए. भाजपा प्रत्याशी से पूछिए जीतने के बाद किसका साथ दोगे.

प्रशांत किशोर का बड़ा हमला (ETV Bharat)

'बीजेपी देगी नीतीश का साथ': प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे तो याद रखिएगा कि जीतने के बाद वे आप लोगों का साथ नहीं देंगे. सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे.वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी पीके ने हमला किया.

"पलटू कुमार ने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया. बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे लेकिन आपके मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी

मायावती पर पीके का हमला:इसके साथ ही उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग विचारधारा के आधार पर बसपा को वोट देते आए हैं,लेकिन जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता आते हैं. उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा कि मायावती करोड़ों रुपए लेकर बसपा का टिकट देती हैं. आप ही बताइए कि करोड़ों रुपए देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की.

पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील:प्रशांत किशोर ने सभा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें. ताकि जब बिहार का कोई युवा दूसरे राज्य में जाए तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे.

जन संवाद कार्यक्रम: शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशांत किशोर नुआंव प्रखंड के मुखरांव, कोटा, एवती, दरौली, तारेथा, बड़ौरा आदि पंचायतों में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें

'परिवारवाद का नाश और भ्रष्टाचार का खात्मा लक्ष्य', रामगढ़ सीट से BJP कैंडिडेट अशोक सिंह ने भरा पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details