छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों के रिश्तेदारों को निर्दलीयों ने दी पटखनी - PANCHAYAT ELECTION RESULT

कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है.यहां कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों के रिश्तेदार निर्दलीयों से पराजित हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2025, 7:19 PM IST

कोरबा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरबा जिले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जिसमें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कांग्रेस के वर्तमान रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया दोनों की बहुएं चुनाव हार गई हैं. जिला पंचायत सदस्य की जिन सीटों पर इन दोनों दिग्गजों की बहुएं चुनाव लड़ रही थीं, वहां से निर्दलीयों की जीत हुई है. करतला क्षेत्र से ही रामपुर के पूर्व कांग्रेसी विधायक श्यामलाल कंवर की पत्नी भी चुनाव हार गई है.




12 में से 4 के परिणाम घोषित :जिला पंचायत कोरबा के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रथम चरण में 1 से 4 तक के निर्वाचन क्षेत्रों में 17 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था. ग्रामीण मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने प्रथम चरण के चुनाव परिणाम घोषित किए. मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया.



क्षेत्र क्रमांक 1 से जीती रेणुका राठिया :प्रथम चरण के घोषित परिणामों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से रेणुका राठिया निर्वाचित हुईं हैं. रेणुका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला कंवर को पराजित किया.जिन्होंने 12 हजार 144 वोट प्राप्त किए .जबकि निर्मला को 11 हजार 258 वोट मिले. निर्मला भाजपा के प्रदेश में वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की बहू हैं. इसी क्षेत्र से सरोज देवी भी चुनाव लड़ रही थी. सरोज को 4 हजार 215 वोट मिले. सरोज रामपुर के ही पूर्व कांग्रेसी विधायक श्यामलाल कंवर के पत्नी हैं. दोनों ही दिग्गजों की परिजनों को निर्दलीय रेणुका पराजित किया.



निर्वाचन क्षेत्र 02 से अनंत सुष्मिता कमलेश जीती : वहींकरतला क्षेत्र से अनंत सुष्मिता 10 हजार 268 वोट पाकर विजेता बनीं हैं. अनंत सुष्मिता यहां से निर्दलीय उम्मीदवार थीं. जिन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही उम्मीदवारों को पराजित कर दिया. हालांकि क्षेत्र में कोई बड़ा नाम नहीं था.फिर भी कांग्रेस और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को पछाड़कर एक निर्दलीय ने बाजी मारी है.



वर्तमान विधायक की बहू की भी हार :निर्वाचन क्षेत्र 03 से सावित्री अजय कंवर को सफलता मिली है. जिन्हें 15 हजार 452 वोट प्राप्त हुए. इसी क्षेत्र से वर्तमान विधायक फूल सिंह राठिया की बहू कमला राठिया मैदान में थी. जिसे कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. विधायक की बहू को 8 हजार 756 वोट मिले. भाजपा के घोषित उम्मीदवार की भी यहां से हार हुई है. जबकि निर्दलीय ने चुनाव जीत लिया है.


रज्जाक अली की हुई जीत :जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 4 से रज्जाक अली की भी जीत हो गई है. रज्जाक की छवि एक विवादित नेता की है. जिन्हें कुछ समय पहले जिला पुलिस ने जिलाबदर भी कर दिया था. कई बार चुनाव लड़ चुके हैं, जनपद में भी उनकी पत्नी चुनाव जीती थी. इस बार रज्जाक ने खुद ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और 14 हजार 303 वोट प्राप्त किए. उनके निकटतम प्रतिबंध अंतराम यादव रहे. जिन्होंने 10 हजार 729 वोट प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details