छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट, मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज - Paddy Procurement

Paddy Procurement छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति की अहम बैठक है. इस बैठक में धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा होनी है. Cabinet Sub Committee Meeting

Paddy Procurement
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 2:11 PM IST

रायपुरः धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की फसल अब पकने के कगार पर है. दशहरा के बाद से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. सरकार ने भी धान खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी है. आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक है.

धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक: इस बैठक में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल और टंकराम वर्मा शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में धान खरीदी, कस्टम मिलिंग पर चर्चा संभव है. नवंबर माह के पहले हफ्दते से सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर सकती है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर चर्चा: धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में धान खरीदी की समय सीमा, कस्टम मिलिंग नीति और धान खरीदी के बाद धान के उठाव के साथ ही परिवहन समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव है.

2023-24 में कब शुरू हुई थी धान खरीदी ? : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत एक नवंबर 2023 से हुई थी. बीते साल धान खरीदी का लक्ष्य 130 लाख मीट्रिक टन रखा गया था. कुल 26.86 लाख किसानों ने धान तिहार को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर था. 2.59 लाख नए किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें तुंहर हाथ एप के जरिए भी टोकन जारी किए गए थे.

छत्तीसगढ़ में कब से होगी धान खरीदी, किस तरह मनेगा धान तिहार, इस दिन होगा फैसला ! - Dhan Tihar 2024
धान तिहार किसानों का बड़ा पर्व, छत्तीसगढ़ में हर साल बन रहा नया रिकॉर्ड, धान खरीदी के हालिया रिकॉर्ड जानिए - Festival Of Farmers In CG
धान खरीदी के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, 90 लाख बारदानों की पड़ेगी जरूरत - Paddy Procurement Preparation
Last Updated : Sep 30, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details