रायपुरः धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की फसल अब पकने के कगार पर है. दशहरा के बाद से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. सरकार ने भी धान खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी है. आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक है.
धान खरीदी मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक: इस बैठक में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल और टंकराम वर्मा शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में धान खरीदी, कस्टम मिलिंग पर चर्चा संभव है. नवंबर माह के पहले हफ्दते से सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर सकती है.