झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रमुख आदिवासी नेताओं पर खास नजर होगी. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन प्रमुख होंगे.

Jharkhand Election 2024
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:44 AM IST

रांची:झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के तालमेल को अमलीजामा पहनाया जा चुका है. यह अलग बात है कि एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जबकि इंडिया गठबंधन इससे चूक गया. एनडीए में 10 सीटें आजसू, 02 सीटें जदयू और 01 सीट लोजपा(आर) को मिली है. इसका मतलब है कि भाजपा को शेष 68 सीटें मिली हैं. लेकिन भाजपा ने अभी तक 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. लिहाजा, बीजेपी में सिर्फ दो सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं इंडिया गठबंधन में झामुमो 41, कांग्रेस 30, राजद 06 और भाकपा माले को 04 सीटें मिली हैं. यहां सीट शेयरिंग का सस्पेंस खत्म हो चुका है.

इन सबके बीच झारखंड में सबसे ज्यादा चर्चा ट्राइबल नेताओं को लेकर हो रही है. क्योंकि इन्हीं नेताओं की हार-जीत सत्ता का समीकरण तय करेगी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, गीता कोड़ा और मीरा मुंडा के नाम हैं.

हेमंत से टक्कर के लिए एनडीए में प्रत्याशी की तलाश

बरहेट से मैदान में उतर चुके झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन से टक्कर लेने के लिए एनडीए में प्रत्याशी की तलाश चल ही रही है. दुमका की पूर्व विधायक और तत्कालीन रघुवर सरकार में मंत्री रहीं लुईस मरांडी को भाजपा ने बरहेट से उतारने का फैसला किया था लेकिन लुईस ने मना कर दिया. दुमका में टिकट कटा तो लुईस मरांडी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर ली. हेमंत के खिलाफ प्रत्याशी के सवाल पर बाबूलाल मरांडी का कहना है कि बस अभी दिल थामकर रखें.

बाबूलाल मरांडी की धनवार में बल्ले-बल्ले

राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की इस चुनाव में बल्ले-बल्ले दिख रही है. क्योंकि इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो ने निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बना दिया है. दूसरी तरफ भाकपा माले ने भी राजकुमार यादव को मैदान में उतार दिया है. जाहिर है कि इंडिया गठबंधन में फ्रेंडली फाइट का फायदा बाबूलाल मरांडी को मिल सकता है. 2019 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी धनवार से जेवीएम के टिकट पर जीते थे. उस चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि भाकपा माले के राजकुमार यादव तीसरे और झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी छठे स्थान पर थे.

खास बात है कि 2019 में भाकपा माले महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं था. लेकिन इस बार गठबंधन के बावजूद झामुमो का भाकपा माले से तालमेल नहीं बैठा. इसके पीछे इंटरनल कॉन्सपिरेसी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

चंपाई सोरेन को चुनौती देने वाले का इंतजार

चंपाई सोरेन के साथ भी हेमंत सोरेन वाली स्थिति बनी हुई है. झामुमो ने भी चंपाई सोरेन के खिलाफ अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जबकि भाजपा ने उन्हें सरायकेला के मैदान में उतार दिया है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय के मुताबिक पहले लिस्ट में सरायकेला में प्रत्याशी नहीं देना राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.

आपको बता दें कि 2019 में भाजपा के गणेश महली ने चंपाई सोरेन को चुनौती दी थी. लेकिन चंपाई के भाजपा में आने से समीकरण बदल गया है. कुछ दिन पहले गणेश महली भी झामुमो में शामिल हो चुके हैं. 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चंपाई सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके बास्को बेसरा भी झामुमो में जा चुके हैं. लिहाजा, बरहेट में सीएम हेमंत और सरायकेला में पूर्व सीएम चंपाई के खिलाफ दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं करने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का किससे होगा सामना

ये वो ट्राइबल नाम हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सत्ता के केंद्र में रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने पर उनके छोटे भाई बसंत सोरेन ने उपचुनाव में भाजपा की लुईस मरांडी को हराया था. बसंत सोरेन को 80,559 और लुईस मरांडी को 73717 वोट मिले थे. इस बार भाजपा ने लुईस मरांडी की जगह सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है. सुनील सोरेन ऐसे नेता हैं जो दुमका लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को हरा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने जामा सीट पर दुर्गा सोरेन को हराया था. पहली बार उनका मुकाबला बसंत सोरेन से होगा.

कल्पना सोरेन को भी राजनीति के मैदान में आए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच सरफराज अहमद ने गांडेय सीट खाली कर दी थी. उपचुनाव में कल्पना सोरेन को 1,09,827 वोट मिले थे जबकि भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा को 82,678 वोट. इस चुनाव को जीतकर कल्पना सोरेन ने गांडेय में पहली महिला विजेता बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस बार कल्पना का सामना भाजपा की मुनिया देवी से होना है.

खास बात है कि मुनिया देवी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. वह दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह कुशवाहा समाज से आती हैं. गांडेय में जीत-हार ओबीसी वोटर करते हैं. इसमें अगड़ी जातियां निर्णायक भूमिका निभाती हैं. उपचुनाव के वक्त कल्पना सोरेन के साथ सहानुभूति थी. लोगों को उम्मीद थी कि वह सीएम बन जाएंगी. लेकिन हेमंत के जेल से रिहा होते ही समीकरण बदल गया.

कोल्हान में गीता कोड़ा पर भी होगी खास नजर

गीता कोड़ा कोल्हान में बड़ी पहचान रखती हैं. वह पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी हैं. कांग्रेस के टिकट पर चाईबासा से सांसद भी रह चुकी हैं. जगन्नाथपुर सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव जीत चुकी हैं. अब भाजपा की प्रत्याशी हैं. उनका सामना कांग्रेस के सीटिंग विधायक सोना राम सिंकू से है. खास बात है कि सोना राम सिंकू को राजनीति के मैदान में पहचान दिलाने में कोड़ा परिवार की अहम भूमिका रही है.

सीता सोरेन इस बार नई शुरुआत करने जा रहीं हैं. वह दुमका के जामा से चुनाव जीतती आ रही हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें जामताड़ा से मैदान में उतारा है. यहां उनका सामना कांग्रेस के सीटिंग विधायक सह मंत्री इरफान अंसारी से होगा.

मीरा मुंडा अप्रत्यक्ष रूप से झारखंड की राजनीति में सक्रिय रही हैं. वह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. उन्हें भाजपा ने पोटका से मैदान में उतारा है. खास बात है कि भाजपा ने पोटका से विधायक रह चुकीं मेनका सरदार का टिकट काटा है. मीरा का सामना झामुमो के सीटिंग विधायक संजीव सरदार से होगा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जेल से चुनाव लड़ेंगे राजद के सुभाष यादव, नीरा यादव को कितना देंगे चुनौती

Jharkhand Election 2024: बरहेट सीट पर हेमंत के खिलाफ क्यों हिम्मत नहीं जुटा पा रहे बीजेपी नेता!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हेमंत सोरेन को बरहेट में कौन देगा टक्कर, बीजपी में असमजस

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details