राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा ने कहा- किसी का दिल तोड़ना भी हिंसा से कम नहीं, भगवान करे चूर-चूर हो जाए घमंड - Vasundhara Big Statement - VASUNDHARA BIG STATEMENT

Vasundhara Big Statement, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों मेवाड़ के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजे भगवान ऋषभदेव के दर्शन के लिए पहुंची, जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया. वहीं, अब उनके बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

Vasundhara Big Statement
वसुंधरा राजे का बड़ा बयान (ETV BHARAT Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 4:07 PM IST

उदयपुर :राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों मेवाड़ के दौरे पर हैं. उनके इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है. वहीं, शुक्रवार को राजे भगवान ऋषभदेव के दर्शन के लिए पहुंची. यहां ऋषभदेव मंदिर में जैन संत आचार्य पुलक सागर जी महाराज के ज्ञान गंगा महोत्सव में शामिल हुईं. साथ ही मौके पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया.

राजे ने कहा कि जैन धर्म का मूल सिद्धांत हिंसा रहित जीवनशैली है, लेकिन हिंसा की परिभाषा सिर्फ हथियार से वार या फिर किसी को मारना-पीटना नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी का दिल दुखाना या फिर दिल तोड़ना और आत्मा को सताना भी एक तरह की हिंसा है. पूर्व सीएम ने कहा कि सियासत में सबसे बड़ी धन दौलत जनता का प्यार है, जो उन्हें निरंतर मिलता रहा है.

ऋषभदेव मंदिर में पूजा करती राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (ETV BHARAT Udaipur)

इसे भी पढ़ें -वसुंधरा राजे बोली- राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव, 'पद' का 'मद' आ जाए तो 'कद' कम हो जाता है - Madan Rathore Oath Ceremony

पूर्व सीएम ने कहा कि जैन धर्म का सिद्धांत जीओ और जीने दो है, लेकिन कई लोगों ने इसे उलट दिया है. जीओ और जीने मत दो यानी खुद तो जीओ, लेकिन दूसरों को जीने मत दो. ऐसा करने वाले भले ही थोड़े समय खुश हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा सुखी नहीं रह सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि आप जैसा बोओगे, वैसा ही काटोगे भी.

जैन संत आचार्य पुलक सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेती वसुंधरा राजे (ETV BHARAT Udaipur)

राजे बोलीं- चूर-चूर हो जाए घमंड : राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाते हुए सभी लोग भारत के विकास में अपना योगदान दें. उन्होंने दो पंक्तियां सुनाई, 'काश ऐसी बारिश आए, जिसमें अहम डूब जाए. मतभेद के किले ढह जाएं. घमंड चूर-चूर हो जाए. गुस्से के पहाड़ पिघल जाए. नफरत हमेशा के लिए दफन हो जाए और सब के सब मैं से हम हो जाएं.'

इसे भी पढ़ें -वसुंधरा से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल, 1 घंटे तक हुई मंत्रणा, सियासी गलियारों में चर्चा - CM meet vasundhara Raje

राजे संग मौजूद रहे ये नेता :इस दौरान राजे के साथ पूर्व मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ, अजय सिंह किलक, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक भैराराम सियोल, विधायक तारा चंद जैन, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, नाना राम अहारी, उदयपुर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भानावत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details