राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त - ACTION AGAINST LAND MAFIA

धौलपुर में भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त.

Action against land mafia
भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 10:30 PM IST

धौलपुर :कोलारी थाना पुलिस और सैंपऊ उपखंड प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को कोलारी थाना क्षेत्र के गांव इंदौली में भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया. साथ ही पीला पंजा चलकर और ट्रैक्टर की मदद से रबी की फसल को खुर्दबुर्द कर सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया.

कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि इंदौली गांव में भूमाफियाओं ने राजकीय चारागाह की ढाई सौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. आरोपियों द्वारा इस जमीन पर लंबे समय से खेती की जा रही थी. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की. ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा गेहूं और सरसों की फसल की खेती की जा रही थी. शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें -जयपुर: JDA ने 20 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बसाई कॉलोनी को किया ध्वस्त - Chief Controller Enforcement Raghuveer Saini

भूमाफियाओं के कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त कराकर कब्जे में ले लिया गया. सात ही बुलडोजर मशीन और ट्रैक्टर चलाकर फसल को खुर्दबुर्द कर दिया गया. जमीन को कब्जे में लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत को देखरेख के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल को देख आरोपी बैरंग ही वहां से लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details