धौलपुर :कोलारी थाना पुलिस और सैंपऊ उपखंड प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को कोलारी थाना क्षेत्र के गांव इंदौली में भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया. साथ ही पीला पंजा चलकर और ट्रैक्टर की मदद से रबी की फसल को खुर्दबुर्द कर सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया.
कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि इंदौली गांव में भूमाफियाओं ने राजकीय चारागाह की ढाई सौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. आरोपियों द्वारा इस जमीन पर लंबे समय से खेती की जा रही थी. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की. ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा गेहूं और सरसों की फसल की खेती की जा रही थी. शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.