उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताजमहल की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, जर्मन इन्फ्लुएंसर ने बनाई रील, दो दिन में 7 मिलियन व्यूज मिलने पर जागा ASI - Big mistake in security of Taj

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:06 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:10 AM IST

ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, परिसर ने अंदर जर्मन इन्फ्लुएंसर ने बनाई रील, दो दिन में मिले 7 मिलियन व्यूज, एएसआई ने दिए जांच के आदेश

BIG MISTAKE IN SECURITY OF TAJ
ताज की सुरक्षा में चूक (PHOTO source, ETV BHARAT)

आगरा: दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा का ताजमहल लोगों के दिल और दिमाग ही नहीं, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर जर्मन इन्फ्लुएंसर का ताजमहल परिसर में बनाई रील वायरल हो रही है. जो खूब ट्रेंड कर रहा है. दो दिन में रील पर सात मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि यह रील जिस स्थान पर बनाई गई है. वहां पर रील बनाना बैन है. इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल रील के बारे में छानबीन कराई जा रही है.

बता दें कि, जर्मन इन्फ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है. जो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो ताजमहल परिसर में मुख्य गुंबद के पास चमेली फर्श पर अंदर डांस करने की है. जर्मन इन्फ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन ने विडियो में मैहरून कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा के साथ पगड़ी पहनी है. जो गाने "जिंद कढ़ के" पर डांस कर रहा है. जर्मन इन्फ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन ने रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ' प्रिंस जैसा महसूस हो रहा है!,. इस रील को अब तक 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि, ताजमहल परिसर में डांस करना, समूह डांस के साथ किसी भी देश का फ्लैग फहराना, बिना अनुमति कमर्शियल एक्टिविटी करना और रील बनाना प्रतिबंधित है. लेकिन, आए दिन ताजमहल परिसर और मुख्य गुम्बद पर ऐसी कई घटनाएं होती रहती हैं. जबकि, परिसर में एएसआई कर्मचरी और सीआईएसएफ के जवानों का निगरानी का जिम्मा है. बावजूद इसके जब विडियो वायरल होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ के जिम्मेदार जवान हरकत में आते हैं.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, ताजमहल पर हर रोज हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. एएसआई कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान निगरानी करती हैं. मगर, हर पर्यटक पर नजर रखना मुश्किल है. फिर भी यही कोशिश रहती है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस टूरिस्ट का बिहेवियर ताजमहल के अंदर ठीक ठाक था या नहीं. वीडियो का संज्ञान लेंगे. वीडियो कहां बनाया गया ? कब बनाया गया? इसकी जांच कराई जा रही है. अगर कमर्शियल एक्टिविटी है तो पर्यटक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:तंदूर बना यूपी; झांसी में पारा 50 के पास, मुरादाबाद में हांफे ट्रांसफार्मर पर डाल रहे पानी, आगरा में बिलबिलाए विदेशी टूरिस्ट

Last Updated : May 28, 2024, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details