उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 जुलाई होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक, देहरादून में जुटेंगे दिग्गज - Uttarakhand BJP big meeting - UTTARAKHAND BJP BIG MEETING

Uttarakhand BJP big meeting 15 जुलाई को देहरादून में भाजाप प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े दिग्गज हिस्सा लेंगे. बैठक में आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Etv Bharat
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 6:14 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पहली बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी रहेगी. इस बैठक में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर के तकरीबन 1350 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में अन्य विषयों के साथ जुलाई माह के अंत से आरंभ होने वाले सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कार्यसमिति से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया 15 जुलाई को होने वाली यह बैठक देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित की गई है. जिसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, और मंडल अध्यक्ष महामंत्री समेत लगभग 1300 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस एक दिवसीय बैठक के दौरान केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी मामलों के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बैठक के विषयों की जानकारी देते हुए बताया इसमें लोकसभा चुनावों में हासिल शानदार जीत को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार करने के अतिरिक्त उनके चुनाव के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. जिसके तहत ऐसे तमाम बूथ जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहां के कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही चर्चा के दौरान, चुनाव, संगठानिक प्रक्रिया और जनकल्याण को लेकर जो भी सुझाव कार्यसमिति में सामने आएंगे, उनका भविष्य की रणनीति बनाने में समाहित किया जाएगा. बैठक में आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी.

नवंबर तक प्रदेश और दिसंबर में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा: बैठक के अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कार्यसमिति में निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारी के साथ सांगठनिक चुनावों प्रक्रिया शुरू करने की चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया जुलाई माह के अंत से संगठन के अंदरूनी चुनाव की प्रक्रिया सदस्यता अभियान के साथ प्रारंभ हो जाएंगे. जिसके बाद सर्वप्रथम बूथ समितियों का गठन किया जाएगा. फिर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराया जायेगा. नवंबर माह तक प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. इसके बाद दिसंबर में भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. इस पूरी विस्तृत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर विस्तार से सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी.

पढे़ं-मंगलौर में सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कहा- करतार सिंह भड़ाना को जीता दीजिए मैं विकास की गंगा बहा दूंगा - Mangalore Assembly by election

ABOUT THE AUTHOR

...view details