नोएडा में लगी भीषण आग (ETV Bharat) नोएडा/नई दिल्लीःनोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित पुलिस चौकी के ठीक बगल में उस समय अफरातफरी और हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल पंप से चंद कदम की दूरी पर एक दुकान में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. घटनास्थल से काफी दूर तक लोग आग और धुएं को देख सकते थे.
आग को स्थानीय लोगों द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया, पर धीरे-धीरे बढ़ती हुई आग को देखते हुए लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस विभाग को सूचना दी. मौके पर आग बुझाने के लिए शुरुआती दौर में तीन गाड़ियां पहुंची, पर आग की स्थिति को देखते हुए आठ गाड़ियां मौके पर लगाई गई, पांच अन्य गाड़ियां बाद में पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा ली गई है.
दुकान में रखे सिलेंडरों से भड़की आग
नोएडा के सेक्टर 37 पुलिस चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप से सटी दुकान में मंगलवार देर रात भयंकर आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके की तरफ रवाना किया गया. सेक्टर 39 थाना प्रभारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में धमाके भी हुए. आग इतनी भयंकर थी कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा था. पुलिस का दावा है कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरीके से जलकर राख हो गया है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि आग की रफ्तार धीमी पड़ गई है और लगभग इस पर काबू पा लिया गया है. एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की दो अन्य गाड़ियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. कुल आठ गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है. इस अग्निकांड में कितने की आर्थिक हानि हुई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ेंः नेशनल पावर ग्रिड में आग लगने से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद