धमतरी : छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है. बरसात में धमतरी शहर को गंभीर जल भराव से बचाने के लिए नगर निगम ने सफाई अभियान शुरू किया है. जिसके तहत धमतरी नगर निगम ने शहर के बड़े नालों की सफाई अभियान शुरू कर दी है. 15 साल बाद एनएच30 में बने नालों के स्लैब तोड़कर नाली की सफाई किया जा रहा है.
जलभराव वाले एरिया के नालों की सफाई शुरू : इस अभियान के केंद्र में शहर के वह बड़े नाले और वह इलाके हैं, जहां सबसे ज्यादा जल भराव होता है. इस जल भराव के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाता है. सड़के लबालब हो जाती है और यातायात भी ठप हो जाता है. इस जल भराव के कारण इस जल भराव के उतर जाने के बाद भी लोगों को कई घंटे तक सफाई में समय देना पड़ता है और शहर की एक बड़ी जनसंख्या जल भराव से परेशान होती है.
विरोध का करना पड़ रहा सामना : इस अभियान में नगर निगम के टीम को कहीं-कहीं विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. विरोध इसलिए कि जिन दुकानों के सामने नालों की सफाई हो रही है. उन नालों के ऊपर बने स्ट्रक्चर को भी सफाई के लिए तोड़ना पड़ रहा है. इसी तोड़फोड़ से दुकानदार और व्यापारी कहीं न कहीं नाराज दिख रहे हैं.