चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सारे एग्जिट पोल की हवा निकाल दी. सूबे में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ वापसी हुई है. बीजेपी की सिर्फ जीत ही नहीं हुई बल्कि इतिहास भी बना है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाई हो. सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है.
इसके अलावा कांग्रेस ने 37 और इनेलो ने दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का स्वाद चखा है. हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. जिसे बीजेपी ने आसानी से पार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दशहरे के दिन होगा.
32 वोटों से जीते बीजेपी विधायक: इस बार के नतीजों में कुछ सीट ऐसी रही हैं. जहां हार-जीत का अंतर 50 वोटों से भी कम रहा है. कुछ सीट ऐसी भी रही जहां हार-जीत का अंतर करीब एक एक लाख वोटों का रहा. उचाना कलां सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां भाजपा के देवेंद्र चतर भुज अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को मात्र 32 वोटों से हराया. चुनाव आयोग के अनुसार, उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे.
हरियाणा में सबसे बड़ी जीत: दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के मामन खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट पर सबसे अधिक 98,441 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट से मौजूदा विधायक खान ने भाजपा के नसीम अहमद को हराया. मामन खान को 1,30,497 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले. ऐसे ही गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम हुड्डा ने 71,465 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू को हराया.