हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महज 32 वोटों से जीता बीजेपी उम्मीदवार, कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, इन सीटों पर रहा कड़ा मुकाबला - BIG AND SMALL VICTORY IN HARYANA

Big and Small victory in Haryana: हरियाणा की उन सीटों के बारे में जानें जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

Haryana election results 2024
Haryana election results 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2024, 7:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सारे एग्जिट पोल की हवा निकाल दी. सूबे में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ वापसी हुई है. बीजेपी की सिर्फ जीत ही नहीं हुई बल्कि इतिहास भी बना है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाई हो. सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है.

इसके अलावा कांग्रेस ने 37 और इनेलो ने दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का स्वाद चखा है. हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. जिसे बीजेपी ने आसानी से पार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दशहरे के दिन होगा.

32 वोटों से जीते बीजेपी विधायक: इस बार के नतीजों में कुछ सीट ऐसी रही हैं. जहां हार-जीत का अंतर 50 वोटों से भी कम रहा है. कुछ सीट ऐसी भी रही जहां हार-जीत का अंतर करीब एक एक लाख वोटों का रहा. उचाना कलां सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां भाजपा के देवेंद्र चतर भुज अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को मात्र 32 वोटों से हराया. चुनाव आयोग के अनुसार, उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे.

हरियाणा में सबसे बड़ी जीत: दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के मामन खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट पर सबसे अधिक 98,441 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट से मौजूदा विधायक खान ने भाजपा के नसीम अहमद को हराया. मामन खान को 1,30,497 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले. ऐसे ही गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम हुड्डा ने 71,465 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू को हराया.

इन सीटों पर 1 हजार वोटों से कम रहा जीत का अंतर: कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां हार-जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम रहा. इंडियन नेशनल लोकदल के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 610 वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस पार्टी के अमित सिहाग को हराया. ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के राजबीर फरटिया ने लोहारू सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश दलाल को 792 वोटों से हराया.

2 हजार कम वोटों से जीत: आदमपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने भाजपा के भव्य बिश्नोई को 1,268 वोटों के अंतर से हराया. भाजपा के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस पार्टी की मनीषा सांगवान को 1,957 वोटों के अंतर से हराकर दादरी सीट जीती. कांग्रेस पार्टी के चंद्र मोहन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकूला सीट से 1,997 वोटों के अंतर से हराया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'हाथ' के बदल गए हालात, बीजेपी की हैट्रिक, मोदी बोले- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी, कांग्रेस ने 1 लाख वोटों से गंवाई सत्ता

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इन बागियों ने डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, 10 सीटें हराकर किया सत्ता से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details