उदयपुर.शहर में चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को गोवर्धन विलास इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर ने सेक्टर 14 स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में छापेमारी की. साथ ही मौके से सैंपल लेते हुए चॉकलेट्स को सीज कर दिया. फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्फत मिली शिकायत के आधार गोवर्धन विलास सेक्टर 14 स्थित चॉकलेट फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के लिए खोपरा पेड़ा बनाई जा रही थी.
वहीं, बॉक्स पर न तो मैन्युफैक्चरिंग और न ही एक्सपायरी डेट का कोई जिक्र मिला. ऐसे में वहां से सैंपल कलेक्ट करते हुए 196 किलो माल सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल संदेह के आधार पर माल सीज किया गया है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि कारवाई के दौरान खोपरा पेड़ा के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है.