लखनऊ:जिले में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाए जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में तीन अवैध निर्माण सील किए. वहीं, प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम व इंदिरानगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स व रो-हाउस भवनों को सील किया.
यहां हो रहे थे निर्माण
प्रवर्तन जोन चार के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि राजीव अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल द्वारा अलीगंज के सेक्टर-डी में भूखण्ड संख्या सी-7 पर लगभग 128 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, अनुराग पाण्डेय व कुमुद पाण्डेय द्वारा अलीगंज के सेक्टर-एल में भवन संख्या-एम.एल-16 पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था.
इसके अलावा प्रमोद शंकर शुक्ला व अन्य द्वारा सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ए में भूखण्ड संख्या-2/341 पर लगभग 112 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. तीनों प्रकरण में सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. जिसके पालन में आज यानी बुधवार सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
सील की कार्रवाई
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कुणाल आहुजा पुत्र धर्मपाल व अन्य द्वारा इंदिरानगर के ग्राम-जरहरा में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा शारदा शंकर रस्तोगी व अन्य द्वारा जानकीपुरम गार्डेन में सहारा स्टेट गेट नंबर-2 के पास व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था. सहायक अभियंता एन.एन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Watch Video: भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में खाने के पैकेटों की मची लूट - Lok Sabha Election