जयपुर. राज्य के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार देर रात एसीबी ने कार्रवाई की. पूरा मामला अंग प्रत्यारोपण में फर्जी एनओसी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि ये पूरा लेनदेन का मामला है और एक विदेशी मरीज के ट्रांसप्लांट से जुड़ा है. वहीं, करीब 17 मामलों में एनओसी ली जानी थी. इधर, एसीबी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह व ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर अनिल जोशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके पास से 70 हजार रुपए और तीन फर्जी एनओसी बरामद हुई है. इस वाकया के प्रकाश में आने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. पूरे मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
अहम दस्तावेज बरामद : इस संबंध में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी देने के प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी से प्रकरण की जांच करवाने और 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए भी निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें -एसएमएस अस्पताल में एसीबी का एक्शन, रिश्वत लेकर फर्जी अंग प्रत्यारोपण के एनओसी जारी करने वाले ट्रैप