नई दिल्ली:अभी तक आपने घुटना या हिप रिप्लेसमेंट के बारे में सुना होगा, लेकिन अब कोहनी भी रिप्लेस किया जा सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एम्स और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर एक ऐसी आर्टिफिशियल कोहनी तैयार की है, जो आपकी खराब हो चुकी कोहनी को रिप्लेस कर लगाई जा सकती है. एम्स ने आईआईटी दिल्ली के साथ देसी एल्बो रिप्लेसमेंट इंप्लांट बना लिया है, जो भारतीय लोगों की जरूरत, साइज और जेब के अनुसार होगा.
इस पर काफी तेजी से काम चल रहा है और कैडेवर ट्रायल पूरा कर लिया गया है. जल्द ही इसका ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा और इसकी सफलता के बाद इसे मरीजों पर इस्तेमाल किया जाएगा. एम्स के ऑर्थोपेडिक व स्पाइन सर्जन डॉक्टर भावुक गर्ग ने बताया कि घुटना (नी) और कुल्हा (हीप) ट्रांसप्लांट के बारे में लोगों को ज्यादा पता है. लेकिन कोहनी (एल्बो) रिप्लेसमेंट भी होता है.
औसतन 10 मरीज एम्स में ही ऐसे हर महीने आते हैं, जिन्हें एल्बो ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है. लेकिन अभी इस बारे में डॉक्टरों को भी जानकारी कम है और देश में एब्लो इंप्लांट भी नहीं बन रहा है. जो बाहर से मंगाए जाते हैं वे महंगे के अलावा आसानी से फिट नहीं होते हैं.