ETV Bharat / state

हर्षिता ब्रेला हत्या कांड: परिवार के साथ गांववाले भी कर रहे पार्थिव शरीर का इंतज़ार, जल्द से जल्द न्याय की मांग

दिल्ली की 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की लंदन में की गई हत्या कार की डिक्की से 14 नवंबर को बरामद हुआ शव, पति पर आरोप

हर्षिता ब्रेला हत्या कांड
हर्षिता ब्रेला हत्या कांड (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: UK के पूर्वी लंदन में भारतीय मूल की 24 वर्षीया हर्षिता ब्रेला का शव 14 नवंबर को कार की डिक्की में बरामद हुआ था. मृतका पश्चिमी दिल्ली के पालम के मंगलपुरी की रहने वाली थी. मार्च 2024 में इनकी शादी हरियाणा के रहने वाले पंकज लांबा नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ लंदन चली गई.

लड़की के परिवार का आरोप है कि हर्षिता की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की है. वहीं इस घटना को 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक अभिभावकों को उनका पार्थिव शरीर नहीं भेजा गया है. हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लाया जाए और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए. वहीं अब मंगलपुरी में रहने वाले लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं और शव भारत भेजने की मांग कर रहे हैं."

हर्षिता ब्रेला हत्या कांड (Etv bharat)

परिवार के साथ गांव वालों की भी न्याय की मांग: हर्षिता के परिवार के समर्थन में आये राजवीर सिंह ने 'ETV भारत' को बताया कि हमारे गांव की बेटी के साथ जो हुआ बेहद दुखद है. हम पहले दिन से ही परिवार के दुख में शामिल हैं. अब बस इंतज़ार कर रहे हैं जल्द से जल्द बिटिया का पार्थिव शरीर मिल जाये तो सम्पूर्ण रीति रिवाज़ों के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दें. जैसा कि परिवार वाले बता रहे हैं. अभी तक लंदन से कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है. हमें तो मामला लचीला लग रहा है. परिवार के साथ देश के प्रशासनिक और पुलिस का व्यवहार भी ठीक नहीं है. यहां तक कि सही से बात भी नहीं करते हैं. मैं भी कई बार सतबीर (हर्षिता के पिता) के साथ थाने गया हूं. जब भी शव के बारे में पूछा जाता है, तो वह बोल देते हैं अभी कुछ नहीं बता सकते.

10-12 दिन हो चुके लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, परिवार का आरोप: हर्षिता के रिश्तेदार सतीश कुमार ने बताया कि 10-12 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी सही कार्रवाई नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि बेटी को न्याय मिले और बॉडी जल्द से जल्द भारत पहुंच जाए. बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से 16 नवम्बर रविवार को जारी एक बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे है. पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है.

पार्थिव शरीर को जल्द सौंपने की मांग: हर्षिता के गांव में रहने वाली रेनू का मानना है कि हर्षिता के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है. लेकिन अब चिंता की बात यह है कि अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा गया है. हम चाहते हैं कि शव को जल्दी देश भेजा जाए. जहाँ तक जानकारी है कि हर्षिता के पति पर ही उनकी हत्या का आरोप लग रहा है. उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि बेटी को इंसाफ मिल सके.

पति पर टॉर्चर और हत्या का आरोप: हर्षिता की बहन सोनिया ने 'ETV भारत' के साथ बातचीत में कहा था कि पंकज, हर्षिता को टॉर्चर करता था और उसे ऑफिस में ओवरटाइम करने के लिए मजबूर करता था. हर्षिता के सभी वित्तीय खाते पंकज के नियंत्रण में थे. सोनिया ने यह भी कहा कि उसकी बहन के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके अलावा पंकज को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: UK के पूर्वी लंदन में भारतीय मूल की 24 वर्षीया हर्षिता ब्रेला का शव 14 नवंबर को कार की डिक्की में बरामद हुआ था. मृतका पश्चिमी दिल्ली के पालम के मंगलपुरी की रहने वाली थी. मार्च 2024 में इनकी शादी हरियाणा के रहने वाले पंकज लांबा नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ लंदन चली गई.

लड़की के परिवार का आरोप है कि हर्षिता की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की है. वहीं इस घटना को 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक अभिभावकों को उनका पार्थिव शरीर नहीं भेजा गया है. हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लाया जाए और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए. वहीं अब मंगलपुरी में रहने वाले लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं और शव भारत भेजने की मांग कर रहे हैं."

हर्षिता ब्रेला हत्या कांड (Etv bharat)

परिवार के साथ गांव वालों की भी न्याय की मांग: हर्षिता के परिवार के समर्थन में आये राजवीर सिंह ने 'ETV भारत' को बताया कि हमारे गांव की बेटी के साथ जो हुआ बेहद दुखद है. हम पहले दिन से ही परिवार के दुख में शामिल हैं. अब बस इंतज़ार कर रहे हैं जल्द से जल्द बिटिया का पार्थिव शरीर मिल जाये तो सम्पूर्ण रीति रिवाज़ों के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दें. जैसा कि परिवार वाले बता रहे हैं. अभी तक लंदन से कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है. हमें तो मामला लचीला लग रहा है. परिवार के साथ देश के प्रशासनिक और पुलिस का व्यवहार भी ठीक नहीं है. यहां तक कि सही से बात भी नहीं करते हैं. मैं भी कई बार सतबीर (हर्षिता के पिता) के साथ थाने गया हूं. जब भी शव के बारे में पूछा जाता है, तो वह बोल देते हैं अभी कुछ नहीं बता सकते.

10-12 दिन हो चुके लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, परिवार का आरोप: हर्षिता के रिश्तेदार सतीश कुमार ने बताया कि 10-12 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी सही कार्रवाई नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि बेटी को न्याय मिले और बॉडी जल्द से जल्द भारत पहुंच जाए. बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से 16 नवम्बर रविवार को जारी एक बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे है. पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है.

पार्थिव शरीर को जल्द सौंपने की मांग: हर्षिता के गांव में रहने वाली रेनू का मानना है कि हर्षिता के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है. लेकिन अब चिंता की बात यह है कि अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा गया है. हम चाहते हैं कि शव को जल्दी देश भेजा जाए. जहाँ तक जानकारी है कि हर्षिता के पति पर ही उनकी हत्या का आरोप लग रहा है. उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि बेटी को इंसाफ मिल सके.

पति पर टॉर्चर और हत्या का आरोप: हर्षिता की बहन सोनिया ने 'ETV भारत' के साथ बातचीत में कहा था कि पंकज, हर्षिता को टॉर्चर करता था और उसे ऑफिस में ओवरटाइम करने के लिए मजबूर करता था. हर्षिता के सभी वित्तीय खाते पंकज के नियंत्रण में थे. सोनिया ने यह भी कहा कि उसकी बहन के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके अलावा पंकज को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.