जयपुर:राइजिंग राजस्थान समिट के समापन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम से लौट रहे मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक कार जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र चौराहे पर दूसरी कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग घायल हुए थे, जिनमें गंभीर रूप से घायल ASI सुरेन्द्र की मौत हो गई है. उनका इलाज जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा था. खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से उतरकर घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है.
कैसे हुआ हादसा ? : घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब मुख्यमंत्री का काफिला राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से जगतपुरा स्थित एक निजी कार्यक्रम के लिए निकले थे. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान अक्षय पात्र चौराहे पर रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने काफिले में शामिल कार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये हुए घायल : जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से तेज स्पीड से आ रही टैक्सी गाड़ी पहले तो ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारी. उसके बाद सुरक्षा में लगी एसीपी अमीर हसन की गाड़ी से टकराई, जिसमें एसीपी अमीर हसन और ड्राइवर जख्मी हो गए. इसके बाद टैक्सी गाड़ी सीएम के काफिले से जा टकरा गई. इस दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी सहित कुल 7 लोग घायल हुए, जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर थी और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके अलावा, हादसे में घायल एसीपी अमीर हासन, बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.