नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बिभव की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. बता दें तीस हजारी कोर्ट ने 28 मई को बिभव को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.
इससे पहले 27 मई को कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ही बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के सुनवाई योग्य होने के सवाल पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुनवाई के दौरान बिभव के वकील एन हरिहरन ने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी को यह देखना चाहिए था कि उसमें गिरफ्तारी की जरूरत है या नहीं, उसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित