जींद:हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग हुई और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. 1 जून को देशभर में सात चरणों में वोटिंग समाप्त हो गई है. जिसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं. लेकिन सियासी दल इन एग्जिट पोल से कितने सहमत है इस पर हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. हुड्डा ने कहा कि जनता के फैसले पर उनका भरोसा है. जिसका पता 4 जून को लग जाएगा और चुनावी परिणाम एग्जिट पोल से ज्यादा चौंकाने वाले होंगे.
हुड्डा का चौटाला पर पलटवार: इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता द्वारा किए गए फैसले का सम्मान करेंगे. हरियाणा हो या देश हो 4 तारीख का इंतजार करो. दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी हुड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी को पहले देख ले. अपने स्वार्थ के लिए दुष्यंत चौटाला ने खुद के परिवार को ही टिकट बांट दिया. चुनावी मुद्दों को लेकर जेजेपी विफल पार्टी है. गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया था कि भूपेंद्र हुड्डा अपने स्वार्थ के लिए दूसरे नेताओं की टिकट कटवाने में लगे हैं.