हरियाणा

haryana

एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे' - Bhupinder Hooda on exit poll

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 3, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 9:32 AM IST

Bhupinder Hooda on Exit Poll: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. नतीजे एग्जिट पोल से भी ज्यादा चौंकाने वाले हो सकते हैं. हरियाणा और या देश जनता के फैसले का सम्मान करेंगे.

Bhupinder Hooda on Exit Poll
Bhupinder Hooda on Exit Poll (ईटीवी भारत जींद)

जींद:हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग हुई और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. 1 जून को देशभर में सात चरणों में वोटिंग समाप्त हो गई है. जिसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं. लेकिन सियासी दल इन एग्जिट पोल से कितने सहमत है इस पर हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. हुड्डा ने कहा कि जनता के फैसले पर उनका भरोसा है. जिसका पता 4 जून को लग जाएगा और चुनावी परिणाम एग्जिट पोल से ज्यादा चौंकाने वाले होंगे.

हुड्डा का चौटाला पर पलटवार: इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता द्वारा किए गए फैसले का सम्मान करेंगे. हरियाणा हो या देश हो 4 तारीख का इंतजार करो. दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी हुड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी को पहले देख ले. अपने स्वार्थ के लिए दुष्यंत चौटाला ने खुद के परिवार को ही टिकट बांट दिया. चुनावी मुद्दों को लेकर जेजेपी विफल पार्टी है. गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया था कि भूपेंद्र हुड्डा अपने स्वार्थ के लिए दूसरे नेताओं की टिकट कटवाने में लगे हैं.

हुड्डा का बीजेपी पर निशाना:हुड्डा ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय, निवेश, कानून व्यवस्था, नौकरी देने में, खेल-खिलाड़ी में हरियाणा नंबर वन कांग्रेस के शासनकाल में था. आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन पर आ गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. खिलाड़ी बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी थी. उनको भी न्याय नहीं मिला. लोकसभा चुनाव के परिणामों का कितना असर हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाला के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार विधानसभा चुनाव में बनेगी. इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी, बलराम कटवाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:एग्जिट पोल पर रणजीत सिंह का बयान, बोले- 'एग्जिट पोल में होगा बदलाव, बीजेपी को मिला कांग्रेस की कमजोरी का फायदा' - Ranjit Chautala on exit poll

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, कहा- 'दम है तो खुद चुनाव लड़कर दिखाए हुड्डा, दिग्गजों को मैदान में उतारे' - Dushyant Chautala on Hooda

Last Updated : Jun 3, 2024, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details