कुरुक्षेत्र: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है, लेकिन जो 26 दलों का गठबंधन हुआ है. वो देश के संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हुआ है. यदि संविधान बचेगा, तो प्रजातंत्र बचेगा और यदि प्रजातंत्र बचेगा, तो जनता के अधिकार बचेंगे.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा "राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का जो न्याय पत्र बना है. उसके तहत हर वर्ग जवान, बेरोजगार और महिलाओं के लिए एक लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. इसके अलवा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एक साल में सभी नौकरियों को भरा जाएगा. इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर रेगुलर भर्ती की जाएगी."
सुशील गुप्ता से समर्थन में चुनाव प्रचार: नेता प्रतिपक्ष ने कहा "इस बार केवल लोकसभा का चुनाव नहीं है, ये आने वाली सरकार का भी फैसला करेगा. हरियाणा की 36 बिरादरी इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना चुकी है, क्योंकि आज हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन है. बीजेपी का हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के साथ धोखा है. इसमें ना पक्की नौकरी, ना पेंशन, ना मेरिट और ना आरक्षण है. इसलिए हरियाणा की जनता ने सरकार बदलने का मन बनाया है."
इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने लाडवा में एक काम भी नहीं किया. इसलिए इस बार कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजना है. इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरा देश लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. बीजेपी इलेक्शन सिस्टम को खत्म कर चीन और रूस के रास्ते पर चलना चाहती है. बीजेपी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खाते सीज कर दिए.