राजनांदगांव:महा षष्ठी के पावन मौके पर भूपेश बघेल मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना के लिए राजनांदगांव पहुंचे. माता के दर्शन और पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती रुझानों में हम बढ़िया कर रहे थे लेकिन जैसे ही ईवीएम की काउंटिंग शुरु हुई हम हारने लगे. चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए बघेल ने हरियाणा चुनाव के नतीजों को कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित बताया. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ. हम जीत रहे थे फिर अचानक से बाजी पलट गई.
हरियाणा के नतीजों पर उठाए सवाल:भूपेश बघेल ने कहा कि जो नतीजे सामने आए हैं वो हमारे लिए अप्रत्याशित हैं. हम इन नतीजों से खुश नहीं है. सर्वे में भी हम आगे चल रहे थे. बीजेपी सर्वे में हार रही थी. पोस्टल बैलेट जब खुला तो हम आगे थे. ऐसा क्या हुआ कि ईवीएम के खुलते ही बीजेपी आगे निकल गई. एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही हुआ.