छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव आरक्षक की मौत पर भूपेश बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग, सरकार ने बनाई एसआईटी - POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

राजनांदगांव के बघेरा पहुंचे पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर तथ्यों को छुपाने का गंभीर आरोप लगाया.

POLICE CONSTABLE RECRUITMENT
आरक्षक मौत पर सीबीआई जांच की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 8:54 PM IST

राजनांदगांव: पूर्व सीएम और पाटन से कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल बघेरा पहुंचे. बघेल यहां गुरु घासीदास जंयती और विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती में जमकर धांधली हुई है. बघेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि आरक्षक को बहुत प्रताड़ित किया गया है.

''आरक्षक भर्ती में हुआ घोटाला'':राजनांदगांव में कल एक आरक्षक ने अपने हाथ पर संदेश लिखकर आत्महत्या कर ली. भूपेश बघेल ने उस मुद्दे को उठाते हुए फिर से राज्य सरकार को घेरा. बघेल ने कहा कि गड़बड़ी हुई है प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए. पीड़ित परिवार के लोगों से मैं मिला था उनका भी कहना है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

आरक्षक मौत पर सीबीआई जांच की मांग (ETV Bharat)

जिस तरीके से एक सिपाही ने आत्महत्या की है वो चिंताजनक है. हाथ में जो सुसाइड नोट लिखा है वो और भी गंभीर बात है. मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता उसे प्रताड़ित किया गया है. भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी है जांच जरुरी है. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

जांच टीम गठित:आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर की मौत की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. पूरे मामले की जांच अब एसआईटी की टीम करेगी. टीम का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा करेंगे. जांच के बाद दस दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करनी होगी.

भूपेश बघेल का सरकार पर आरोप: पूर्व सीएम ने कहा कि मृतक का फोन छीन लिया गया था. फोन को भी सर्विलांस में रखे हुए थे. बघेल ने कहा कि जहां जहां भर्तियां चल रही हैं सभी की जांच की जानी चाहिए. बघेल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो से इसकी जांच कराए जाने की मांग उठाई है.

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, राजनांदगांव पुलिस ने दर्ज किया FIR
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर रोक हटी, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पुलिस के बच्चों को छूट देने संबंधी पत्र के बाद फंसा मामला
Last Updated : Dec 22, 2024, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details