राजनांदगांव लोकसभा सीट हारकर भी भूपेश बघेल बने बाजीगर - Rajnandgaon loksabha Election Results
Rajnandgaon Loksabha Election Results, Bhupesh Baghel राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस ने यहां से अपने कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खड़ा किया. राजनांदगांव लोकसभा की विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने जीत का दावा किया. बीजेपी राजनांदगांव सीट जीत गई लेकिन हारकर भी भूपेश बघेल बाजीगर बन गए.
रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव हार गए. बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडे ने 44 हजार 411वोटों से उन्हें हरा दिया. संतोष पांडे को 712057 वोट मिले जबकि भूपेश बघेल को 667646 वोट मिले.
रमन के गढ़ राजनांदगांव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा: नतीजों में भले ही भूपेश बघेल हार गए हो लेकिन राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा. बघेल को इस सीट पर कुल मतदान का 46.18 प्रतिशत वोट मिला, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में भोलाराम साहू को मिले वोटों से ज्यादा रहा.
2019 के आम चुनावों से बढ़ा वोट प्रतिशत:2019 के आम चुनावों में संतोष पांडे ने 662387 वोट हासिल किए थे. साहू को राजनांदगांव सीट पर 2019 के चुनाव में 550421 वोट मिले थे. पांडे ने भोलाराम साहू को 111966 वोटों से हराया था. जिसका वोट प्रतिशत 42.09 रहा. साल 2024 के चुनाव में राजनांदगाव सीट पर संतोष पांडे को कुल मतदान का 49.25 प्रतिशत वोट मिला, जो 2019 में उन्हें मिले 50.65 प्रतिशत से कम है.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में 10 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया. एक मात्र कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में रही. बस्तर लोकसभा सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई. यहां से पूर्व मंत्री कवासी लखमा, भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप से 55 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए.