छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

''बीजेपी संविधान को करना चाहती है खत्म,इसलिए 400 पार की है जरुरत'' : भूपेश बघेल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Bhupesh Baghel allegation on BJP गौरेला पेंड्रा मरवाही में भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा.भूपेश बघेल ने चुनावी सभा में आरोप लगाया कि बीजेपी चार सौ से ज्यादा सीटें इसलिए चाहती है क्योंकि वो संविधान को खत्म करना चाहती है.

Bhupesh Baghel allegation on BJP
बीजेपी संविधान को करना चाहती है खत्म (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 7:15 PM IST

बीजेपी संविधान को करना चाहती है खत्म : भूपेश बघेल (Etv Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा ली.इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार कहा.भूपेश बघेल ने 4 सौ पार के नारे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये लोग बाबा साहब के संविधान को छेड़ना चाहते हैं.बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आदिवासियों के जल,जंगल और जमीन के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं.लेकिन जनता इन चीजों को हरगिज बदलना नहीं चाहती.इसलिए आज बीजेपी बैकफुट पर है.

बीजेपी पर भूपेश बघेल का हमला (Etv Bharat Chhattisgarh)

सचिन पायलट का शेड्यूल हुआ कैंसिल :आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट को भी आना था.लेकिन अचानक सचिन पायलट का प्रोग्राम कैंसिल हो गया.जिसके बाद बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किए थे वो खोखले निकले.इसलिए लोकसभा चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा.

''भारतीय जनता पार्टी 400 का दावा इसलिए करना चाहती है कि संविधान में परिवर्तन, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. वो जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का जो अधिकार है वह समाप्त करना चाहते हैं. इसलिए भाजपा को 400 पार चाहिए ताकि वो संविधान को खत्म कर सके.''- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग


भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में 68 सीट जीते थे. वहीं लोकसभा में दो सीट जीते थे. वहीं इस बार उल्टा होगा. वहीं जनता को मलाल है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी. इसलिए इसका लाभ हम लोगों को इस लोकसभा में मिलेगा.

कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने में जुटी SVEEP, वोटरों को मतदान के बाद दी जाएगी छूट - Voter Awareness Campaign By SVEEP
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details