गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा ली.इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार कहा.भूपेश बघेल ने 4 सौ पार के नारे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये लोग बाबा साहब के संविधान को छेड़ना चाहते हैं.बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आदिवासियों के जल,जंगल और जमीन के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं.लेकिन जनता इन चीजों को हरगिज बदलना नहीं चाहती.इसलिए आज बीजेपी बैकफुट पर है.
सचिन पायलट का शेड्यूल हुआ कैंसिल :आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट को भी आना था.लेकिन अचानक सचिन पायलट का प्रोग्राम कैंसिल हो गया.जिसके बाद बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किए थे वो खोखले निकले.इसलिए लोकसभा चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा.