सागर। एक तरफ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ईव्हीएम (EVM) व्हीव्हीपैट(VVPAT) में गड़बड़ी का लाइव डेमो दिया. दिग्विजय सिंह के लाइव डेमो के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री व आगामी लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड क्लस्टर की प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के इस प्रदर्शन से साफ है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष को अपनी हार साफ नजर आ रही है. इसलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.
क्या कहा पूर्व मंत्री ने
पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री व भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुंदेलखंड क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है. इस सिलसिले में भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड की लोकसभा की चार सीटों की तैयारियां तेज कर दी है. सागर, दमोह, खजुराहो और टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र सिंह जहां दमोह में पहले ही लोकसभा की तैयारी का जायजा ले चुके हैं. वहीं आज उन्होंने सागर लोकसभा सीट के लिए संगठन की तैयारी का जायजा लिया. जब उनसे राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह के डेमो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ये विषय कोई नया नहीं है. कांग्रेस और बाकी लोग हमेशा इस तरह की बात करते रहते हैं.