मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में छात्र और छात्र नेताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है. यहां 6 साल बाद अब मार्च 2025 में छात्र संघ का चुनाव होगा, जिसकी तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गई है. दरअसल भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के द्वारा छात्रसंघ चुनाव 2025 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
32 साल में दूसरी बार होगा चुनाव: बता दें कि विश्वविद्यालय के स्थापना के 32 साल बीत जाने के बाद यह दूसरा छात्र संघ चुनाव होगा. इससे पहले 2018 में विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाया गया था. विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न संकायों की इकाइयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव 2025 की जानकारी कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय दी है.
कब होगा मतदाता सूची का प्रकाशन:कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के हित में छात्र कल्याण पदाधिकारी सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव की तारीख जारी कर दी गयी है. आने वाले 23 दिसंबर, 2024 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 10 जनवरी 2025 को मतदाता सूची से संबंधित आपत्ति दर्ज होगी.