बरेली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को बरेली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण खत्म कर मुसलमान को देने की बात कर रही है. अगर कांग्रेस की सरकार बन गई, तो यह सर्वे कराकर बहनों के मंगलसूत्र भी छीन लेगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पहला हक मुसलमानों का बताया था.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा एजेंडा सामाजिक टकराव और देश को विवादित मुद्दों की तरफ ले जाने का आ रहा है. कांग्रेस की मंशा हमेशा गरीबों को और अधिक गरीब बनाने की रही है. आज जिस प्रकार से कांग्रेस के लोग बयान बाजी कर रहे हैं, उससे उनका जो हिडिंग एजेंडा है और जो उनका घोषणा पत्र सामने आया है. उस हिडिंग एजेंडे से देश को आगाह करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण को खत्म करके मुसलमानों को आरक्षण देने की बात करती रही है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद कहा था कि देश में सबसे पहला हक मुसलमान का है. यह कोई भूलवश बयान नहीं दिया था, बल्कि जानबूझकर बयान दिया था.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं देश को आगाह करना चाहता हूं कि कांग्रेस के एजेंट्स से सावधान रहें. कांग्रेस ने जिस प्रकार से विरासत वाले विषय पर कहा है कि व्यक्ति के निधन के बाद 45 फीसदी संपत्ति राज्य को चली जाएगी और 55 फीसदी संपत्ति के वारिस को मिलेगी. आपकी संपत्ति का बंटवारा करके उन लोगों को देना चाह रहे हैं, जो लोग आतंकवादी हैं. देश का बंटवारा करके देश का माहौल खराब करने का काम किया है. कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही है.