लखनऊः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी का मान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने एक बार फिर बढ़ाया है. कई वैज्ञानिक देने वाले इस विश्वविद्यालय से एक और वैज्ञानिक निकला है. भौतिक विभाग के शोध छात्र एकांत वत्सल का प्रतिष्ठित संस्थान नासा के पोस्टडॉक्टरल प्रोग्राम के तहत चयन हो गया है. अब वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा के साथ काम करेंगे. उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान में खुशी की लहर है.
भौतिक विभाग के प्रोफेसर अमित पाठक के शोध छात्र एकांत वत्स ने पीएचडी के दौरान विभिन्न स्ट्रेस स्पेस और उसमें होने वाली रहस्यमई प्रक्रियाओं का अध्ययन किया था. वह नासा का हिस्सा बनकर नए अनुसंधान क्षेत्र में योगदान देंगे. छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रोफेसरों और छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है. कहा है कि यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है.
वहीं, शोध छात्र एकांत का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि में प्रोफेसर अमित पाठक, परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों और विश्वविद्यालय का योगदान है. इसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने संस्थान के वरिष्ठजनों का भी आभार जताया है. उनका कहना है कि मैं आगे भी एक नए अनुसंधान क्षेत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.
BHU के शोध छात्र को मिला नासा में काम करने का मौका - NASA news
BHU के शोध छात्र को नासा में काम करने का मौका मिला है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 21, 2024, 11:24 AM IST