भोपाल: लोकसभा में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को एमपी में खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने 2008 के राहुल गांधी के एमपी दौरे की याद दिलाई. वीडी शर्मा ने कहा कि 2008 में जब राहुल गांधी एमपी के बुंदेलखंड आए थे, तो वे टीकमगढ़ जिले के टपरियन गांव में रहने वाली भंजन बाई के घर गए थे. टपरियन गांव की भंजन बाई का इतने सालों में क्या हुआ...
राहुल गांधी और टपरियन गांव का क्या है कनेक्शन
खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने टीकमगढ़ के टपरियन गांव की भंजन बाई के जरिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी अभी उदाहरण दे रहे थे कि मैं इनसे मिला उनसे मिला. मैं पूछना चाहता हूं कि 2008 में आपकी सरकार थी, 2014 तक भी आपकी सरकार चली थी. तो टपरियन गांव की भंजन बाई का क्या हुआ, जिससे आप मिलने गए थे." वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि उस बहन के सिर पर छत देने का काम किसी ने किया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
ये भी पढ़ें: |