भोपाल:राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 30 साल पुरानी एक बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में दबने से एक मजदूर घायल हो गया. गनीमत रही कि समय रहते अन्य मजदूर व आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. फिलहाल उसका इलाज जारी है. यह हादसा बिल्डिंग को तोड़ते वक्त हुआ. वहीं बिल्डिंग ढहने से सामने खड़ी स्कूटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बिल्डिंग की दो मंजिलों की छते पहले तोड़ी जा चुकी है. एक मंजिल की छत तोड़ने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था.
एमपी नगर जोन-2 में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, एमपी नगर जोन-2 में हकीम होटल के पास प्लाट नंबर 85 पर करीब 30 साल पुरानी और जर्जर तीन मंजिला इमारत थी. इसे तोड़कर यहां नई बिल्डिंग बनाई जानी है. ऐसे में पुरानी बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन मंगलवार की दोपहर में जब 3 मजदूरों द्वारा बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था. तभी अचानक बिल्डिंग तेज आवाज के साथ भरभरा कर ढह गई. बिल्डिंग ढहने से तेज आवाज के साथ चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. लोग हादसे को भांप बिल्डिंग की तरफ भागे और देखा की कहीं कोई दबा तो नहीं है. इस दौरान एक मजदूर मंगल सिंह मलबे में दबा नजर आया, तो लोगों ने उसे निकाला. यह बिल्डिंग राजेश परदशार्नी की बताई जा रही है.
यहां पढ़ें... |