मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में अचानक भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबा मजदूर, पुलिस जांच में जुटी - Bhopal Building Collapse - BHOPAL BUILDING COLLAPSE

राजधानी भोपाल के एमपी नगर में एक बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बता दें कि एमपी नगर जोन-2 में एक पुरानी बिल्डिंग भरभरा के ढह गई. इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया. वहीं पुलिस और नगर निगम मामले की जांच कराने की बात कही है.

BHOPAL BUILDING COLLAPSE
एमपी नजर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:52 AM IST

भोपाल:राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 30 साल पुरानी एक बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में दबने से एक मजदूर घायल हो गया. गनीमत रही कि समय रहते अन्य मजदूर व आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. फिलहाल उसका इलाज जारी है. यह हादसा बिल्डिंग को तोड़ते वक्त हुआ. वहीं बिल्डिंग ढहने से सामने खड़ी स्कूटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बिल्डिंग की दो मंजिलों की छते पहले तोड़ी जा चुकी है. एक मंजिल की छत तोड़ने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था.

बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबा मजदूर (ETV Bharat)

एमपी नगर जोन-2 में हुई घटना

जानकारी के अनुसार, एमपी नगर जोन-2 में हकीम होटल के पास प्लाट नंबर 85 पर करीब 30 साल पुरानी और जर्जर तीन मंजिला इमारत थी. इसे तोड़कर यहां नई बिल्डिंग बनाई जानी है. ऐसे में पुरानी बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन मंगलवार की दोपहर में जब 3 मजदूरों द्वारा बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था. तभी अचानक बिल्डिंग तेज आवाज के साथ भरभरा कर ढह गई. बिल्डिंग ढहने से तेज आवाज के साथ चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. लोग हादसे को भांप बिल्डिंग की तरफ भागे और देखा की कहीं कोई दबा तो नहीं है. इस दौरान एक मजदूर मंगल सिंह मलबे में दबा नजर आया, तो लोगों ने उसे निकाला. यह बिल्डिंग राजेश परदशार्नी की बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

कुंभराज रेलवे स्टेशन की 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई धराशाई, जान बचाकर भागे यात्री, बिना टिकट पैसेंजर्स रवाना

रात में सोते समय हलक में आई 27 परिवारों की जान, अचानक मल्टी का टूटा पिलर

हादसे के समय पहली मंजिल पर काम कर रहा था मजदूर

जब यह हादसा हुआ. उस समय बिल्डिंग में 3 मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन 2 मजदूर किसी काम से बाहर आ गए थे. जबकि घायल मजदूर मंगल सिंह घटना के समय बिल्डिंग की पहली मंजिल में काम कर रहा था. मंगल सिंहने बताया कि "इस बिल्डिंग की तीन मंजिल को गिराए जाना था. दो मंजिल गिराई जा चुकी थी, जबकि पहली मंजिल को गिराने का काम चल रहा था." एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्माने बताया कि "इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने भी इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं."

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details