मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 नवंबर से भोपाल में दिव्यांग विंटर गेम्स की होगी शुरुआत, इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे प्रतिभागी - BHOPAL DISABLED WINTER GAMES

रोटरी क्लब मिडटाउन द्वार टीटी नगर स्टेडियम में दिव्यांग विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 1500 से अधिक बच्चे शामिल होंगे.

BHOPAL DISABLED WINTER GAMES
24 नवंबर से भोपाल में दिव्यांग विंटर गेम्स की होगी शुरुआत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 8:36 PM IST

भोपाल: राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में रोटरी क्लब मिडटाउन खेल समागम होने जा रहा है. 24 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी. इसमें केवल दिव्यांग बच्चे ही हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि, रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन द्वारा वर्ष 2001 से स्पेशल बच्चों के लिए हर साल विंटर गेम्स आयोजित किए जाते हैं. इस बार 22 वें संस्करण का आयोजन आगामी 24 नवंबर यानि रविवार को टीटी नगर स्टेडियम में किया जाना है.

1500 से अधिक दिव्यांग बच्चे होंगे शामिल

टीटी नगर में आयोजित होने वाले दिव्यांग बच्चों के विंटर गेम्स में विविध श्रेणी के करीब 1500 से अधिक बच्चे शामिल होंगे. इसमें विदिशा, खरगोन, राजगढ़, होशंगाबाद, भोपाल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, देवास, शुजालपुर, नरसिंगगढ़, नागदा से दिव्यांग बच्चे भाग लेने आएंगे. स्पेशल ओलंपिक मापदंड के अनुसार दौड़, रिले दौड़, हिट द बाल, कैरम, पावर ऑफ रिस्ट, शॉटपुट के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. इस बार भोपाल के सभी रोटरी क्लब के सहयोग से भोपाल मिडटाउन ने ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है.

टीटी नगर स्टेडियम दिव्यांग विंटर गेम्स की होगी शुरुआत (ETV Bharat)

यात्रा और ठहरने का नहीं लगेगा शुल्क

भोपाल रोटरी क्लब मिडटाउन की अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने बताया कि, "भोपाल और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले सभी प्रतिभागियों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है. यहां उन्हें आवास और परिवहन की सुविधा क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है." वहीं, विंटर गेम प्रोग्राम के चेयरपर्सन सुयश प्रताप सिंह ने बताया कि "सभी दिव्यांग प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से प्रमाण पत्र और रिटर्न गिफ्ट क्लब की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे. सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम में एशियाई दिव्यांग खेलों में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आरंभ होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details