भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का दौर जारी है. इसका असर सामान्य जन जीवन पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में नौतपा का मंगलवार को चौथा दिन है, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है. बढ़ते तापमान के कारण मध्यप्रदेश के कई शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं. इसी बीच भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मध्यप्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच मंगलवार को मौसम विभाग ने राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ समेत निवाड़ी जिले में तीव्र लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि शाजापुर में भी लू चलने का रेड अलर्ट है. वहीं, राजधानी भोपाल में में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने 14 प्रमुख चौराहों-तिराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का समय आधा कर दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल की टाइमिंग में किया बदलाव
मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सिग्नल की टाइमिंग हाफ रखी जाएगी. डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंहसे मिली जानकारी के अनुसार गर्मी से राहत दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने यह कदम उठाया है. भोपाल में मंगलवार से सिग्नल पर टाइमिंग आधी हो गई है. जिससे वाहन चालकों को चौक चौराहों पर ज्यादा समय तक रुकना नहीं पड़ेगा.