भोपाल.मध्यप्रदेश केभोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने जानकारी दी है कि यहां से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा, जिससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग क्लियर टिकट्स मिल सके और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें. बताया गया कि गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर अब भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरेगी. यात्री इस गाड़ी से अपनी सुविधा अनुसार यात्रा कर सकते हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त ट्रैफिक को क्लियर करने व यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-09343/09344 डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक हर गुरुवार डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, 22.48 बजे संत हिरदाराम नगर, 23.30 बजे विदिशा, अगले दिन शुक्रवार को 01.30 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन में रहेंगे 22 कोच