मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के स्कूल में 8 साल की छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो कॉल पर मां को बताई आपबीती, CM सख्त, SIT करेगी जांच - Bhopal Molestation school girl - BHOPAL MOLESTATION SCHOOL GIRL

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर छात्रा से एक निजी स्कूल के हॉस्टल में शर्मनाक वारदात हुई. भोपाल के नर्मदापुरम रोड में स्थित स्कूल में यह घटना हुई. बच्ची स्कूल के हॉस्टल में 15 दिन पहले ही आई थी.

BHOPAL MOLESTATION SCHOOL GIRL
छात्रा से एक निजी स्कूल के हॉस्टल में शर्मनाक वारदात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 12:24 PM IST

भोपाल। दुष्कर्म की शिकार बच्ची ने अपने साथ हुई घिनौती वारदात का वाकया व तकलीफ वीडियो कॉल पर मां को बताई. इसके बाद मां बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की. शिकायत के आधार पर मिसरोद थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एसआईटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं.

हॉस्टल वार्डन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया

दुष्कर्म की शिकार छात्रा दूसरी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची ने वीडियो कॉल पर अपनी मां को बताया "उसे प्राइवेट पार्ट की जगह पर बहुत तेज दर्द हो रहा है. खून भी निकला है." मां पहले तो समझ नहीं पाई. लेकिन जब मां बच्ची से मिलने स्कूल पहुंची तो वह लिपटकर रोने लगी. जब मां ने बच्ची से पूरी बात पूछी और उन्होंने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन है. इसके बाद वह उसे लेकर जेपी अस्पताल पहुंची. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. बच्ची ने बताया "घटना की शाम हॉस्टल वार्डन ने मुझे अलग से बुलाकर दाल-चावल खिलाया था. खाना खाते ही बहुत नींद आने लगी. रात में अचानक मेरी नींद खुली, लेकिन मेरी आंखें पूरी तरह नहीं खुल पा रही थीं."

ALSO READ :

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

नींद लग जाने से स्टेशन छूटा, अजनबी पर भरोसा पड़ा भारी, स्टेशन के बाथरूम में लूट ली आबरू

हॉस्टल वार्डन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया

बच्ची ने मां को बताया "उस रात मुझे इतना समझ आया कि कोई अंकल मेरे दोनों हाथ पकड़कर मेरे ऊपर लेटे हैं. वह कुछ अजीब सा कर रहे थे. दर्द भी हो रहा था. मैंने बस इतना सुना कि जल्दी करो बच्ची जग जाएगी. सुबह मुझे खून निकल रहा था. जब ये बात हॉस्टल के वॉर्डन को बताई तो उसने कहा कि कोई बात नहीं है सब ठीक हो जाएगा." इस पूरे मामले में मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया " बच्ची की ओर से आवेदन मिला है. क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है. इसलिए एक महिला पुलिस अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार रात पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर की है. हॉस्टल वार्डन समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details