मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुनील कुमार भेजे गए जेल, रायपुर से हुए थे गिरफ्तार - RGTU EX VC Sunil Kumar Sent Jail - RGTU EX VC SUNIL KUMAR SENT JAIL

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुनील कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. उन पर कुलपति रहते हुए 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करने सहित कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं.

RGTU EX VC SUNIL KUMAR SENT JAIL
सुनील कुमार को शुक्रवार को जेल भेजा गया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 11:06 PM IST

पूर्व कुलपति सुनील कुमार को जेल भेजा गया

भोपाल। राजधानी में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में आए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुनील कुमार को जेल भेज दिया गया. उन पर 19 करोड़ से ज्यादा की सरकारी राशि के हेरफेर का आरोप है. यह सरकारी रकम उन्होंने दूसरे प्राइवेट खातों में ट्रांसफर की थी. जांच के बाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को गुरुवार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें शुक्रवार को भोपाल के जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. न्यायालय ने उन्हें पुलिस रिमांड न देते हुए सीधे जेल भेज दिया है. अभी इस पूरे मामले में दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

पुलिस ने मांगी थी 15 दिन की रिमांड

भोपाल जिला न्यायालय में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया था. विशेष न्यायाधीश संकर्षण प्रसाद पांडेय विशेष न्यायाधीश भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में पेश किया गया था. इस पूरे मामले में थाना गांधीनगर पुलिस ने 15 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी इस पूरे मामले में होना बाकी है, इसके चलते विशेष न्यायालय ने पूर्व कुलपति सुनील कुमार को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया है. इस मामले में सुनील कुमार की अग्रिम जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुनील कुमार रायपुर से गिरफ्तार, 19 करोड़ किए थे प्राइवेट खाते में ट्रांसफर

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR

भोपाल के RGPV घोटाले में तत्कालीन कुलपति सहित 3 अफसरों पर इनाम घोषित, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया था आंदोलन

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए आर्थिक घोटाले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस पूरे मामले में आंदोलन चलाया था. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. प्राथमिक जांच में इस पूरे मामले में 19 करोड़ से अधिक की राशि निजी खातों में ट्रांसफर करने की बात सामने आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 से 7 लोगों को आरोपी बनाया है. इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एफआईआर दर्ज होने के बाद ही फरार हो गए थे. उन्हें भोपाल पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर अभी फरार हैं.जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details