भोपाल। राजधानी में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में आए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुनील कुमार को जेल भेज दिया गया. उन पर 19 करोड़ से ज्यादा की सरकारी राशि के हेरफेर का आरोप है. यह सरकारी रकम उन्होंने दूसरे प्राइवेट खातों में ट्रांसफर की थी. जांच के बाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को गुरुवार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें शुक्रवार को भोपाल के जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. न्यायालय ने उन्हें पुलिस रिमांड न देते हुए सीधे जेल भेज दिया है. अभी इस पूरे मामले में दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है.
पुलिस ने मांगी थी 15 दिन की रिमांड
भोपाल जिला न्यायालय में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया था. विशेष न्यायाधीश संकर्षण प्रसाद पांडेय विशेष न्यायाधीश भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में पेश किया गया था. इस पूरे मामले में थाना गांधीनगर पुलिस ने 15 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी इस पूरे मामले में होना बाकी है, इसके चलते विशेष न्यायालय ने पूर्व कुलपति सुनील कुमार को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया है. इस मामले में सुनील कुमार की अग्रिम जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: |