भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पिछले दो चरणों में कम हो रहे मतदान की वजह से भोपाल जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग चिंतित है. इसीलिए इनके द्वारा कुछ ना कुछ नए प्रयोग करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो ने घोषणा की है कि मतदान के दिन जो भी व्यक्ति मतदान केंद्र जाने के लिए रैपिडो बुक करेगा उसे कंपनी द्वारा फ्री राइड दी जाएगी. नोडल अधिकारी रितेश शर्मा ने रैपिडो की इस पहल का स्वागत किया है.
7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा. इस चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं को घर से बाहर निकालना चुनाव आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है. राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जिला निर्वाचन आयोग कार्य कर रहा है. भोपाल में क्विज प्रतियोगिता के बाद अब निर्वाचन आयोग के साथ बाइक राइड कंपनी रैपिडो ने करार किया है.
फ्री रहेगी रैपिडो की सर्विस
इस करार के तहत 7 मई को भोपाल समेत प्रदेश के जिन-जिन स्थानों पर रैपिडो की सर्विस उपलब्ध है. वहां मतदाताओं को घर से निशुल्क मतदान केंद्र तक लाया और ले जाया जाएगा. रविवार को भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा स्थित अटल पथ से रैपिडो की मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया. बाइक रैली के बीच रैपिडो के पदाधिकारी ने बताया कि मतदान करना सबका अधिकार है. भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता घर से बाहर निकले, उसको लेकर मतदाताओं को निशुल्क राइड की सौगात दी जाएगी. मतदान वाले दिन मतदाता सिर्फ ऑनलाइन बाइक राइड बुक करेंगे, उसके बाद राइडर उन्हें उनके घर से मतदान केंद्र तक लेकर जाएगा और मतदान के बाद उन्हें वापस घर भी छोड़कर आएगा.