भोपाल: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारियों को अपने तबादले के लिए भोपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राज्य सरकार ने तबादलों को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. प्रदेश में अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के ट्रांसफर अब ई-एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे. इस पोर्टल पर दिखाई देगा कि प्रदेश के किन जिलों में किस पद पर स्थान रिक्त हैं. इसके आधार पर संबंधित स्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
सरकारी कर्मचारियों का घर बैठे होगा ट्रांसफर, तबादले के लिए नहीं काटने होंगे भोपाल के चक्कर - MADHYA PRADESH NEW TRANSFER POLICY
प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों के तबादले को लेकर बनाई नई योजना.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 20, 2024, 2:10 PM IST
ट्रांसफर के लिए कर्मचारी अधिकारियों को तबादलों से बैन हटने तक का इंतजार करना होगा. ट्रांसफर से बैन खुलने के बाद तबादले के लिए आवेदन बुलाए जाएंगे. इसके बाद ट्रांसफर पॉलिसी के तहत इन आवेदनों पर विचार किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों के आधार पर स्थानांतरण प्रक्रिया में विभिन्न कारणों पर विचार किया जाएगा. पति-पत्नी की सरकारी नौकरी में होने पर वे एक स्थान पर पदस्थापना के लिए आवेदन कर सकेंगे. स्वयं की गंभीर बीमारी, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्या और दूसरे कारणों के आधार पर ट्रांसफर की प्राथमिकता तय की जाएगी. इस पोर्टल पर तबादलों की प्रक्रिया के संबंध में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के सामने अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेशन दे दिया गया है. उप मुख्यमंत्री ने पोर्टल के सभी तकनीकी तैयारियां एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
- घर बैठे मकान बनाने मिलेगी परमीशन, ऑनलाइन आवेदन करें और भूल जाएं
- एमपी में पुलिस अफसरों के धड़ाधड़ ट्रांसफर, 10 IPS का तबादला, 9 माह में बदले छिंदवाड़ा SP
- मोहन राज में IAS अधिकारियों का थोकबंद ट्रांसफर, दर्जनों विभागों के मुखिया बदले गए
इस तरह किए जा सकेंगे आवेदन
राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए ई-एचआरएमएस पोर्टल पर सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. अभी तक इस पोर्टल पर 17 विभागों के 1 लाख 77 हजार 536 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इस पोर्टल पर कर्मचारियों का पूरा डाटा अपलोड किया जा रहा है. कौन सा कर्मचारी किस विभाग में कहां पदस्थ है. इसकी पूरी जानकारी और संबंधित कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड यहां संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी देख सकेंगे. इस पोर्टल के माध्यम से तबादले के लिए आवेदन करने पर संबंधित विभाग के खाली पदों की जानकारी दिखाई देगी. किस रिक्त पद पर कितने आवेदन किए जा चुके हैं, यह भी पोर्टल पर दिखाई देगा. पोर्टल पर ट्रांसफर एप्लीकेशन, व्यू माई वैकेंसी, रजिस्टर एप्लीकेशन, रजिस्टर च्वाइस, प्रिंट ड्राफ्ट एप्लीकेशन, लॉक एप्लीकेशन जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे.