मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटरी पर मदहोश लेटा रहा युवक और धड़धड़ाते गुजरी ट्रेनें, दिमाग हिला देगा वीडियो - BHOPAL RAILWAY STATION VIDEO

राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. पटरी पर लेटे युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. देखें वीडियो.

BHOPAL RAILWAY STATION VIDEO
नशे में पटरियों पर मदहोश हुआ युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 5:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 5:11 PM IST

भोपाल:राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन में एक शराबी द्वारा रेल की पटरी पर लेटने का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर 2 की मेन लाइन में पटरी पर लेटा हुए है. उसके उपर से मालगाड़ी भी निकल रही है. इसके बाद भी उसकी नींद नहीं खुली. करीब 1.10 मिनट के इस वीडियो में वह व्यक्ति ट्रैक पर ही लेटा रहता है. हालांकि ट्रेन सीधे निकल जाती है, इसके बाद भी उस व्यक्ति में कोई हलचल नहीं होती. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह व्यक्ति इतने नशे में था, कि उसे अपनी जान का होश भी नहीं था.

रेलवे पुलिस की लापरवाही आई सामने

इस मामले में रेलवे पुलिस बल की लापरवाही की बात कही जा रही है, यदि व्यक्ति की अचानक नींद खुलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है. जिसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में प्लेटफार्म नंबर 2 के रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, लेकिन इतने नशे में था, कि वह प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर ही गिर गया और वहीं लेट गया." जब मेन लाइन से ट्रेन गुजरी तो प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि अब तक इस मामले में व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

भोपाल में युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन (ETV Bharat)

युवक की हुई पहचान, कार्रवाई करेगा आरपीएफ

भोपाल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमारने बताया कि "युवक की पहचान विनोद के रुप में की गई है. लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी थी. जिसके बाद उस व्यक्ति को पटरी के बीच से हटाया गया. अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी सजगता दिखाई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ."

नशे की हालत में पटरियों पर लेटा शख्स (ETV Bharat)

एक महीने बाद फिर ऐसी घटना सामने आई

बता दें कि बीते 9 जनवरी को भोपाल रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. इसमें 41 सेकंड के वीडियो में एक युवक प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 की ओर जाता दिख रहा है. जिसमें एक मालगाड़ी धीरे गति से निकल रही है और इसके नीचे से युवक गुजरता है. वहीं शनिवार को सीहोर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी एक शराबी के लेटने का मामला सामने आया है. इसके बाद रविवार को फिर भोपाल स्टेशन में एक शराबी युवक द्वारा रेल पटरी पर लेटना का वीडियो सामने आया है.

Last Updated : Feb 10, 2025, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details