ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में अपहरण व लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, ऑनलाइन गेमिंग में हारे तो बन गए लुटेरे - bhopal gang arrested

Bhopal kidnapping robbery gang : भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में अपहरण कर लूट करने वाली गैंग का खुलासा हो गया है. चार युवकों ने 26 जनवरी को अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Bhopal kidnapping robbery gang
भोपाल में अपहरण व लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 12:30 PM IST

भोपाल में अपहरण व लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश

भोपाल।पुलिस ने अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने बताया कि 26 जनवरी को रात 9 बजे आरोपियों ने रेल विभाग के अधिकारी के यहां अटैच गाड़ी का उपयोग करते हुए अर्थव शर्मा को बंदूक और चाकू के दम पर अपहरण किया. अपहरण के दौरान आरोपियों ने फरियादी का मोबाइल छीन लिया और 18 सौ रुपए खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के फोन से उनके रिश्तेदारों से भी 73 हजार रुपये ट्रांसफर कराए.

ऐसे आए पकड़ में

लूटी गई राशि राजस्थान के खातों में ट्रांसफर की गई. आरोपी ऑनलाइन गेम में पैसा हार गए थे ओर उधारी चुकाने के लिए इन्होंने ऐसी वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में घटना के समय एक सफेद रंग की मारुती सुजकी अर्टिका टूर गाडी देखी गई थी, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर में हेरफेर किया गया था. तलाश करने पर एक गाड़ी का घटनास्थल पर होना पाया गया. इसके ड्रायवर के बारे में जानकारी मिली कि उसका नाम सुभाष है और वह घटना के अगले दिन से कहीं काम छोड़कर चला गया. उसके बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गया हुआ है.

ALSO READ:

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

उज्जैन से लौटकर आते ही आरोपी की तलाश में लगी टीमों द्वारा उसे घेराबंदी कर सुभाष कॉलोनी सी सेक्टर गोविन्दपुरा इण्डट्रीयल एरिया में पकडा गया. कड़ाई से पूछताछ की गई तो सुभाष द्वारा 26 जनवरी को हुई घटना में उसके अतिरिक्त तीन दोस्त शुभम, सचिन, हनी के साथ अपहरण कर लूट करने की घटना को स्वीकारा तथा बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन रेलवे के अधिकारी का है, जिसको वह चलाता था. उसके अन्य तीन साथियों को भी सुभाष कॉलोनी से घेराबंदी कर पकडा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details