भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने अपने क्लस्टर प्रभारियों की 3 फरवरी को बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित चुनाव के लिए नवनियुक्त प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी भोपाल पहुंच रहे हैं. प्रदेश की सभी 29 सीटों को भाजपा ने 7 क्लस्टर में बांटा है. शिवप्रकाश, बीएल संतोष सहित वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है.
बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नियुक्ति के बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी की पहली भोपाल यात्रा है. संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में सत्ता- संगठन के नेता लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य तैयारियों पर विचार मंथन करेंगे.
29 लोकसभा को 7 क्लस्टर में बांटा
बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टर्स में बांटकर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल के प्रभारी हैं. इंदौर क्लस्टर के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय है. सागर क्लस्टर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, रीवा क्लस्टर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर क्लस्टर में मंत्री प्रहलाद पटेल, भोपाल क्लस्टर में विश्वास सारंग और उज्जैन क्लस्टर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को प्रभारी बनाया गया है.