भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल से नई शराब नीति को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. आने वाले समय में प्रदेश में रात 11:30 बजे के बाद भले हो जिला प्रशासन बाजारों को बंद करा दे. पर यदि अब आपको देर रात किसी बार में शराब पीने की इच्छा हो तो वह आपकी इच्छा जरुर आसानी से पूरी हो जाएगी. इसके लिए बाकायदा नई शराब नीति में नया प्रावधान किया गया है. जिससे कि अब पीने के शोकीनों को देर रात दो बजे रात तक भी शराब पीने को मिलेगी. बस उसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा.
2 बजे तक मिलेगी शराब की सुविधा
मध्यप्रदेश में आने वाले नए वित्तीय वर्ष यानी 2024-2025 में नई शराब नीति में कुछ नए तरीके के प्रावधान किये जा रहे है, जो चर्चा का विषय बन रहे हैं. इस शराब नीति में इस तरह के प्रावधान तब किए जा रहे हैं, जब प्रदेश में शराब को लेकर लगातार शराब बंदी की मांग उठ रही है. नई शराब नीति के तहत सरकार देर रात तक शराब पीने की छूट देने जा रही है. जिसमें बार, होटल, रिसोर्ट, क्लब एवं पर्यटन स्थलों पर रात 11:30 बजे तक शराब पीने की छूट रहेगी. यदि इसके बाद भी आपको और अधिक समय तक शराब पीने का मन है तो जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फीस देकर शराब पिलाने का समय रात 2 बजे तक भी बढ़ाया जा सकेगा. इसके साथ ही नई शराब नीति में प्रदेश के एयरपोर्ट पर भी अब शराब उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.